Latest MP News : BU की MBA एग्जाम होंगी 23 से शुरू
MP News : बीयू ने एमबीए का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। एमबीए की परीक्षाएं 23 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेंगी।
MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने एमबीए का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। एमबीए की परीक्षाएं 23 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षाओं में करीब दस हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। बीयू ने परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा है।
करीब एक माह चलने वाली इस परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए बीयू द्वारा उडनदस्ता टीमों का गठन किया गया है। परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पहले भी छात्र-छात्राओं की चैकिंग की जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनिट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।