Latest MP News : ऑनलाइन ठगी से बचने 1930 पर करें कॉल
MP News : साइबर हेल्पलाइन 9479990636 और 1930 सहित गृह मंत्रालय की साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 155266 को आप को याद कर लेना चाहिए। अपने मोबाइल में साइबर हेल्पलाइन के नाम से फीड करना चाहिए।
MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. साइबर हेल्पलाइन 9479990636 और 1930 सहित गृह मंत्रालय की साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 155266 को आप को याद कर लेना चाहिए। अपने मोबाइल में साइबर हेल्पलाइन के नाम से फीड करना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्रालय और भोपाल पुलिस साइबर सेल ने मिलकर यह हेल्पलाइन नंबर लोगों की सहायता के लिए जारी किए हैं।
पुलिस ने साफ किया है कि ऑनलाइन ठगी होने की स्थिति में इन हेल्पलाइन नंबर पर 10 मिनट के अंदर जानकारी उपलब्ध कराने पर आपका और आपका पैसा जिस खाते में चला गया है उस खाते को फ्रीज करने में सहायता मिलती है।