Latest MP News : गुजरात ने जीती नेशनल लेवल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट 2023
MP News : प्रयास इंडिया फाउंडेशन और बीएसएसएस कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय क्रिकेट का आयोजन भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस के मैदान में किया गया जिसमें 8 राज्यों की टीमों ने भागीदारी की।
MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रयास इंडिया फाउंडेशन और बीएसएसएस कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय क्रिकेट का आयोजन भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस के मैदान में किया गया जिसमें 8 राज्यों की टीमों ने भागीदारी की। भागीदारी करने वाली टीमें मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, और राजस्थान की थीं।
टूर्नामेंट के ग्रुप ए के लीग राउंड में वेस्ट बंगाल और राजस्थान ने क्वालीफाई किया वही ग्रुप बी में गुजरात और तेलंगाना की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। आज सेमीफाइनल में वेस्ट बंगाल का मुकाबला राजस्थान के साथ हुआ और गुजरात का मुकाबला तेलंगाना की टीम से हुआ।
जिसमें गुजरात और राजस्थान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में जगह बनाई। राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 73 रनों का स्कोर खड़ा किया और टीम ऑल आउट हो गई इसके मुकाबले में गुजरात ने शानदार पारी खेलते हुए बहुत आसानी से अपनी जीत दर्ज की और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
इस खास अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किशन सूर्यवंशी अध्यक्ष, नगर निगम और विशेष अतिथि के रूप में साजिद अली, राजीव गांधी ग्रुप ऑफ एजुकेशन डॉक्टर फादर डॉ जॉन पीजे प्राचार्य बीएसएसएस कॉलेज विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सुशील शर्मा जनरल सेक्रेट्री प्रयास इंडिया और प्रमोद परिहार, अध्यक्ष प्रयास इंडिया, मध्य प्रदेश चैप्टर विशेष रूप से मौजूद रहे।