MP Board Result : 10वीं-12वीं का रिजल्ट 27 मई को होगा जारी, 70% हुआ मूल्यांकन पूरा
MP Board Result Update: एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण पहुंच चुका है। प्रदेश भर में दोनों कक्षाओं का करीब 70 फीसदी मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है। बोर्ड ने 30 अप्रैल तक समय मूल्यांकन खत्म करने का लक्ष्य रखा है।
MP Board Result Update: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण पहुंच चुका है। प्रदेश भर में दोनों कक्षाओं का करीब 70 फीसदी मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है। बोर्ड ने 30 अप्रैल तक समय मूल्यांकन खत्म करने का लक्ष्य रखा है। वहीं राजधानी में 85 फीसदी कॉपियां चेक हो चुकी हैं, यहां 27 अप्रैल तक मूल्यांकन खत्म हो सकता है। एमपी बोर्ड की 10वीं -12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन अंतिम चरण में पहुंच गया है।
परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए मंडल ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करवा दिया है। कई विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। हर मूल्यांकन केंद्र में रोज करीब 300 से 350 शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे हैं।
मंडल के अधिकारियों के अनुसार मूल्यांकन 30 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, किसी सेंटर कॉपी बचती हैं, तो वह भी पांच मई तक पूरी चेक हो जाएंगी। इसके साथ ही केंद्रों को विद्यार्थियों के अंक भी पोर्टल पर अपलोड करना है। कापी चेक होने के बाद करीब 20 दिन का समय रिजल्ट बनाने में लगता है। इससे मंडल 27 मई तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
19 लाख विद्याथियों का मूल्यांकन
10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाओं में प्रदेशभर से करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। इसके लिए तीन हजार 619 सेंटर प्रदेश भर में बनाए गए थे। इस तरह करीब एक करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है। राजधानी में दोनों कक्षाओं की करीब 2-2 लाख कॉपियां चेक होना है। इसमें से करीब एक लाख 60 हजार कॉपियां चेक हो चुकी हैं। रोज 300 से 350 शिक्षक कॉपियां चेक करने पहुंच रहे हैं। सूबे के कुछ सेंटरों की स्थिति ठीक नहीं है।