MP Breaking News : अजाक्स मांगों को लेकर 26 को करेगा आंदोलन
MP Breaking : मप्र अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) का प्रांतीय सम्मेलन रविवार को रवींद्र भवन में हुआ। यहां मुख्य द्वार का नाम आंबेडकर तो दूसरे द्वार का नाम बिरसा मुंडा द्वार रखा था।
MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मप्र अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) का प्रांतीय सम्मेलन रविवार को रवींद्र भवन में हुआ। यहां मुख्य द्वार का नाम आंबेडकर तो दूसरे द्वार का नाम बिरसा मुंडा द्वार रखा था।
सम्मेलन में प्रमोशन में अलग-अलग स्टैंड लगाकर प्रदर्शित किया गया था, जिनमें 24 सूत्रीय मांगों का उल्लेख था। अजाक्स ने 26 फरवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। इस दौरान अजाक्स संगठन की ओर से सम्मेलन में रणनीति तैयार की गई है। सम्मेलन में आंदोलन के दौरान प्रदेशभर में कर्मचारी मांगों को लेकर रैली भी निकालेंगे।