MP Breaking News : अच्छी खबर! लेक सिटी में अब दौड़ा सकेंगे ई-बाइक, 5 जगहों पर शुरू होगी ये सुविधा,जानिए क्या-क्या सुविधाएं आपको मिलेंगी

MP Breaking : भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से शुरू की जा रही ई-बाइक सुविधा फिलहाल राजधानी के 5 इलाकों में उपलब्ध रहेगी। ई-बाइक आइएसबीटी, एमपी नगर जोन- 1, अटल पथ, बोट क्लब और वन विहार से मिलेगी। इस योजना को 500 ई-बाइक्स के साथ शुरू किया जा रहा है। ई- बाइक का 15 मिनट का रेंट 20 रुपए होगा। इसके बाद 16वें मिनट से हर मिनट का एक रुपए अतिरिक्त चार्ज वसूला जाएगा। बता दें कि ई-बाइक की सुविधा का इस्तेमाल चार्टर्ड बाइक एप के जरिए कोई भी कर सकता है।

MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. नए साल में लेक सिटी भोपाल के लोगों के लिए ये एक अहम खबर है। अगर आपके पास बाइक नहीं है और नवाबों के शहर भोपाल में घूमना चाहते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है। राजधानी भोपाल में अब जल्द ही ई-बाइक की सुविधा मिलने लगेगी।बता दें कि, भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से शुरू की जा रही यह सुविधा फिलहाल राजधानी के 5 इलाकों में उपलब्ध रहेगी।

ई-बाइक्स आइएसबीटी, एमपी नगर जोन- 1, अटल पथ, बोट क्लब और वन विहार से मिलेंगी। इन बाइकों का संचालन स्मार्ट साइकिल की तर्ज पर होगा. शहर में इस सुविधा का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी महीने शुरूआत कर सकते हैं. इन बाइकों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट और किराए पर लेने के लिए बुकिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगी. इन ई बाइक को किराए पर लेने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

आपको बता दें राजधानी भोपाल में साल 2019 से ई-बाइक चलाने की प्रक्रिया चल रही है.स्मार्ट सिटी कंपनी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर बाइक का प्रोजेक्ट बनाया था.इस प्रक्रिया पर पूर्ण रूप से अमल हो चुका है.अब 22 जरवरी से राजधानी भोपाल की सडक़ों पर ई-बाइकें चलनी शुरू हो जाएंगी.फिलहाल राजधानी भोपाल में 50 ई-बाइकें आ गई हैं. अभी 50 और का आना और शेष है.

भोपाल में कितने चार्जिंग प्वाइंट बनेंगे

आपको बता दें कि ई-बाइकों को चार्ज करने की जरूरत पड़ती है. राजधानी भोपाल में ई-बाइकों को चार्ज करने के लए पांच स्थानों को चिन्हित किया गया है.इन स्थानों पर बाइकों को चार्ज किया जा सकेगा.इसके अलावा किराए पर ई बाइक देने के लिए बुकिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे. इन बुकिंग स्टेशन से शहर के लोग इ-बाइकों को किराए पर ले सकेंगे.

ई-बाइकों के लिए होगा रजिस्टे्रशन

स्मार्ट सिटी के पीआरओ नितिन दवे के अनुसार ई-बाइक किराए पर लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.इसकी फीस तय होगी,मंथली,क्वार्टली,हॉफ क्वार्टली और ईयरली फीस के हिसाब से बाइकें किराए पर मिल सकेंगी.

बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने 22 जनवरी से राजधानी भोपाल में ई-बाइकें चलाने की तैयारियां की हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय मांगा गया है.सीएम शिवराज सिंह चौहान 20 या 22 तारीख को राजधानी में ई-बाइक चलाने का शुभारंभ कर सकते हैं. इसके बाद से इन दोनों तारीखों में से किसी भी एक तारीख से यह बाइक मिलनी शुरू हो जाएंगी.

जानिए ई-बाइक से जुड़ी खास बातें

ई-बाइक एक बार में फुल चार्ज होने के बाद अधिकतम 40 किमी तक चलेगी। इसके अलावा इसकी अधिकतम रफ्तार 25 किमी प्रतिघंटा होगी। एक और अहम बात ये है कि इस पर केवल एक व्यक्ति राइड कर सकेगा। सभी बाइक का रंग हरा होगा। चार्टर्ड बाइक के प्रबंधक सुमित सेन के मुताबिक राजधानी भोपाल में ई- बाइक सुविधा शुरू करने की तैयारी हो चुकी है। इनका संचालन पहले शहर के 5 स्थानों पर किया जाएगा।

Also READ

अब इनके शुरू करने को लेकर बस स्मार्ट सिटी कंपनी से हरी झंडी मिलने की देरी है। ई- बाइक सेवा शुरू होने को लेकर पर्यावरण से जुड़े लोगों के मुताबिक इससे शहर में प्रदूषण घटेगा। लोगों की सांसे भी सेहतमंद रहेगी। इसके अलावा लोगों की जेब पर भी महंगाई के इस दौर में भार कम पड़ेगा। सबसे अहम बात तो ये है कि व्हीकल्स के शोर शराबे से निजात मिलेगी, वहीं कम गति होने के कारण दुर्घटना होने का खतरा नहीं के बराबर हो जाएगा।

इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज हो सकेंगे

बीएसडीसीएल ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेस लिमिटेड (ईईएसएल) से अनुबंध किया है। भोपाल में तीन माह में 120 इलेक्ट्रिक व्हीकल फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक स्टेशन की लागत करीब सात लाख रुपये होगी। 10 साल तक ईईएसएल ही चार्जिंग स्टेशन के रखरखाव का जिम्‍मा संभालेगी। इन चार्जिंग स्‍टेशनों पर 30 मिनट में वाहन चार्ज हो जाएगा। यहां पर सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज हो सकेंगे, जिनमें ई-बाइक भी शामिल रहेंगी।

MP Breaking News : नौगांव में पारा 0.2 और खजुराहो में 2.6 डिग्री तापमान

Related Articles

Back to top button