MP Breaking News : सिर्फ एक बार एग्जाम और हाथों -हाथ मिलेगा लर्निंग लाइसेंस

MP Breaking News : राजधानी सहित पूरे प्रदेश के वाहन चालकों को लाइसेंस के लिए अब दो बार टेस्ट नहीं देना होगा। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन ला रहा है।

MP Breaking News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी सहित पूरे प्रदेश के वाहन चालकों को लाइसेंस के लिए अब दो बार टेस्ट नहीं देना होगा। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन ला रहा है। अब सिर्फ पक्के लाइसेंस के वक्त ही दो तरह की परीक्षाएं पास करना होंगी। इसके साथ ही विभाग के पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन मोबाइल पर अपलोड किया जा सकेगा।

पुलिस चेकिंग में इसका लाभ मिल सकेगा। साथ ही बार-बार आरटीओ के चक्कर लगाने से छूट मिलेगी। नई व्यवस्था में वाहन चालकों को चेकिंग के दौरान भी राहत मिल सकेगी। आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस स्कैन होने बाद संबंधित आवेदक के दर्ज मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए भेज दिया जाएगा। यदि किसी के पास मौके पर लाइसेंस नहीं है, तो वह परिवहन विभाग द्वारा व्हाट्स-एप पर भेजा गया ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकेगा। नए वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी आवेदक के व्हाट्स एप पर भेजा जाएगा।

हाथों-हाथ मिलेगा लाइसेंस का प्रिंट

नई व्यवस्था लागू होने के बाद आरटीओ की वेबसाइट पर आॅनलाइन आवेदन होगा। सारी जानकारी भरने पर आवेदक को लर्निंग लाइसेंस का प्रिंट हाथों-हाथ मिलेगा। आवेदक की संपूर्ण जानकारी संबंधित आरटीओ दफ्तर में पहुंच जाएगी।

इसके एक महीने बाद आवेदक पक्के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे। पक्के लाइसेंस के लिए आरटीओ से आवेदक को सूचना दी जाएगी। ऐसे में वाहन चालकों को अब सिर्फ परमानेंट लाइसेंस के लिए ही देना टेस्ट देना होगा।

Related Articles

Back to top button