MP Election 2023: CM शिवराज सिंह की योजनाएं बन गई मप्र विधानसभा चुनाव में ब्रह्मास्त्र

MP Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाएं मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा संगठन और पार्टी प्रत्याशियों के लिए किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं हैं। भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए बहनों का साथ हर मंच से मांग रही है।

MP Election 2023: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाएं मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा संगठन और पार्टी प्रत्याशियों के लिए किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं हैं। भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए बहनों का साथ हर मंच से मांग रही है। शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना और 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने वाली योजनाओं से खुद को भावनात्मक रूप से जोड़ने का काम किया है।

श‍िविर लगाकर कर रहे महिलाओं का पंजीयन

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिन प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं या जो टिकट की कतार में हैं, वह वार्डों में शिविर लगाकर योजना में शामिल कराने के लिए महिलाओं के पंजीयन करा रहे हैं। उन्हें भाजपा की अन्य जनहितैषी योजनाओं से भी अवगत करा रहे हैं। भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह के शिविर वर्तमान में देखे जा सकते हैं।

भाजपा कर रही लाभार्थियों से संपर्क एवं संवाद

BJP महिलाओं से संबंधित योजनाओं पर लाभार्थियों से संपर्क एवं संवाद किए जा रहे हैं। वहीं योजना से वंचितों के लिए लाभार्थी शिविर लगाए जा रहे हैं। भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र में भाजपा के भावी प्रत्याशियों द्वारा लाड़ली बहना योजना और 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिलाने के लिए पंजीयन कराया जा रहा है।

ALSO READ

इसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनोरंजन मिश्र भी कार्यकर्ताओं के साथ वार्डों में लाभार्थी शिविर लगाकर महिलाओं के उज्ज्वला- 2 योजना में पंजीयन कर रहे हैं और सरकार की अन्य प्रभावी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। चुनाव माहौल बनाने के लिए लाड़ली बहना अभिनंदन यात्रा निकाली भी जा रही है। मतदाताओं से सीधा संपर्क किया जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में दो हजार महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रचार में सनातन का सहारा

चुनावी प्रचार में प्रत्याशी सनातन का सहारा भी ले रहे है। भाजपा प्रत्याशी सनातन को चुनावी मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को सनातन का घुर विरोधी भी बता रहे है और विपक्षी नेताओं द्वारा सनातन पर की गई टिप्पणियों से जनता को अवगत कराकर कांग्रेस के विरोध में प्रचार किए जा रहे हैं।

इन योजनाओं पर है भाजपा का भरोसा

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
  • 450 रुपये में गैस सिलेंडर
  • मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना द्वितीय चरण
  • मुख्यमंत्री सीखो – कमाओ योजना
  • मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना
  • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
  • संबल योजना
  • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
  • मुख्यमंत्री स्कूटी योजना
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
  • मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
  • मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना
  • मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना
  • मुख्यमंत्री कृषक ऋण ब्याज माफी योजना

धोखाधड़ी से बचने Aadhaar Card के फिंगर प्रिंट को ऐसे करें लॉक और अनलॉक

Related Articles

Back to top button