MP Guest Teacher Salary: अतिथि शिक्षकों का मानदेय हुआ दोगुना, आदेश जारी
MP Guest Teacher Salary Increased: भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने घोषणा की थी जिसका आदेश आज जारी कर दिया गया है।
MP Guest Teacher Salary Increased: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अपनी सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। अब अब वर्ग-01 के अतिथि शिक्षक को 9000 रुपये के बजाय 18000 रुपये, वर्ग-02 के अतिथि शिक्षकों को 07 हजार के बजाय 14 हजार और वर्ग-03 को 5000 रुपये से बढ़कर 10000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। शिवराज कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद आज स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सितम्बर की शुरुआत में राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित अतिथि शिक्षक महापंचायत में शिक्षकों का मानदेय दोगुना तक बढ़ाने की घोषणा की थी।
अतिथि शिक्षकों को और भी सौगातें
02 सितंबर को आयोजित अतिथि शिक्षक महापंचायत में सीएम शिवराज ने अतिथि शिक्षकों के हित में कुछ और घोषणाएं भी की थीं। सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि अब अतिथि शिक्षकों के साथ महीनों के लिए नहीं, बल्कि साल भर के लिए अनुबंध होगा। महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी।
ALSO READ
- Tata Nexon.ev Facelift Launched: जानें कीमत, रेंज, स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट
- Sariya Cement Rate Today: जानिए आज 12 सितम्बर 2023 के Sariya Cement ka Rate
- Latest PPF News : PPF में 5000 रुपये महीने क निवेश पर, इतने दिन में मिलेंगे 42 लाख!
सीएम ने यह घोषणा भी की थी कि अतिथि शिक्षकों को अब शिक्षकों की भर्ती में 25 के बजाय 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। यह व्यवस्था अगली शिक्षक भर्ती से ही लागू की जाएगी। अतिथि शिक्षकों को उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार प्रतिवर्ष 04 और अधिकतम 20 अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे, ताकि उनका अधिकतम चयन हो सके।