MP News: प्रदेश में होगा जून से पहले यूरिया का 80% एडवांस भंडारण

Latest MP News: हर साल फसल बोनी के पहले यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीके जैसी खाद की कमी से दो-चार होते रहे किसानों को इस बार संकट से नहीं जूझना पड़ेगा।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. हर साल फसल बोनी के पहले यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीके जैसी खाद की कमी से दो-चार होते रहे किसानों को इस बार संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। कृषि विभाग सीजन आने से पहले ही यूरिया सहित सभी आवश्यक रासायनिक उर्वरकों की जरुरत का अस्सी फीसदी अग्रिम भंडारण कर लेगा।

किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए हर साल 280 केन्द्र खोले जाते थे अब उनकी संख्या बढ़ाकर 520 की जा रही है। एक जून से पूरे प्रदेश में रासायनिक उर्वरक का वितरण शुरु हो जाएगा। अब किसानों को अपने गांव से बीस किलोमीटर के दायरे में ही रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता हो जाएगी।

ALSO READ: ममता हुई शर्मसार, अंधविश्वास में मां ने अपनी तीन बच्चियों की कर दी हत्या

कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल ने विभाग की जिम्मदारी मिलने के बाद सबसे पहले प्रदेश के किसान की जरुरतों का आंकलन कर आने वाली समस्याओं को दूर करने पर फोकस किया। इसी का परिणाम है कि पहली बार खरीफ और रबी सीजन में लगने वाली यूरिया, डीएपी, एनपीके, एमओपी खादों का एडवांस में भंडारण कर लिया गया है। इससे सीजन के समय किसानों को आसानी से खाद मिल जाएगी। मार्कफेड के जरिए इस बार 520 खाद विक्रय केन्द्र भी खोले जा रहे है। प्रदेश में खरीफ और रबी के लिए तेरह लाख पचास हजार मीट्रिक टन यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीके की जरुरत होती है।

ALSO READ: फिर तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, देश में 24 घंटे में 10 हजार के करीब मामले

पिछले साल इस अवधि तक साढ़े पांच लाख रासायनिक उर्वरक का भंडारण किया गया था। इस वर्ष अभी तक 6 लाख 88 हजार मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया जा चुका है।रोजाना यूरिया और अन्य रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति मध्यप्रदेश में हो रही है। अप्रैल अंत तक 7 लाख 80 हजार मीट्रिक टन यूरिया और अन्य खादों का भंडारण कर लिया जाएगा। 31 मई तक दस लाख अस्सी हजार मीट्रिक टन यूरिया और अन्य खाद का भंडारण हो जाएगा।

अभी इतना स्टॉक

यूरिया 3 लाख 42 हजार मीट्रिक टन, डीएपी 2 लाख 76 हजार मीट्रिक टन, एनपीके 66 हजार मीट्रिक टन का एडवांस भंडारण किया जा चुका है।

MP News : अब समय पर सीआर नहीं लिखने वाले अफसर भी नपेंगे

Related Articles

Back to top button