MP News: आयुष विभाग मध्य प्रदेश द्वारा आलमी तब्लीगी इस्तिमा 2024 मे चिकित्सा शिविर का किया जा रहा है आयोजन
Latest MP News: आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक पद्धति से चिकित्सा शिविर आयोजन किये जा रहे हैं जिसमे प्रतिदिन लाखों रोगियों का सफल उपचार किया जा रहा है।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक पद्धति से चिकित्सा शिविर आयोजन किये जा रहे हैं जिसमे प्रतिदिन लाखों रोगियों का सफल उपचार किया जा रहा है। यूनानी चिकित्सा शिविर मे सर्दी खांसी से बचाव हेतु जुशांडा का शरबत पिलाया जा रहा है। जो कि आकर्षण का केंद्र है।
होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर मे भी आने बाले रोगियों को चिकित्सकों के उचित परामर्श द्वारा सह चिकित्सीय कर्मचारीयों ने औषधि वितरण कर लाभान्बित किया जा रहा है। तीनो पद्धतियों के चिकित्सा शिविर दो पालियों मे आयोजित किये जा रहे हैं। यूनानी और आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर मे रोगियों का अधिक रुझान दिख रहा है।
आयुर्वेदिक शिविर मे शहर के प्रख्यात बरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप दुबे एवं प्रख्यात युवा चिकित्सक डॉ अंचलेश मिश्रा, डॉ प्रियेश दीक्षित एवं डॉ सतीश प्रजापति द्वारा उचित परामर्श देकर शिविर मे आने बाले प्रत्येक रोगी के जटिल रोगों का उपचार किया जा रहा है। वहीं सह चिकित्सीय कर्मचारियों मे संदीप जैन, अतर सिंह, आशुतोष, महेश आर्य, अजय चौहान, अनूप चौधरी एवं राजकुमार सहित दर्जनों कर्मचारीयों द्वारा औषधि वितरण कार्य किया जा रहा है।
Also Read: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दोगुना हो जाती है मध्य़प्रदेश की ताकत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
बरिष्ठ अधिकारी डॉ अंतिम नलवाया, डॉ आजम खान एवं एस पी वर्मा द्वारा समय समय पर चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया जा रहा है शिविर की व्यवस्थाओं का दुरस्त करने का काम भी बरिष्ठ अधिकारियो के माध्यम से किया जा रहा है। गौरतलब है कि भोपाल मे प्रतिबर्ष चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इस्तिमा का आयोजन किया जाता है जिसमे देश विदेशों से हजरात जमातों के माध्यम से उपस्थित होकर उलेमाओं, अमीर साहब एवं उपस्थित मुफ़्ती मौलानाओं के बयानात एवं पेश की जा रही तक़रीरो को गहराई से श्रवण करते हैं।