MP News : अब 30 दिन में होगा सहकारी संस्थाओं के पंजीयन निरस्तीकरण के आवेदन का निपटारा
Latest MP News : सहकारी संस्थाओं के पंजीयन निरस्तीकरण के आवेदन का निपटारा तीस दिन में हो जाएगा। राज्य सरकार ने इसे लोक सेवा गारंटी अधिनियम के दायरे में शामिल कर लिया है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश में सहकारी संस्थाओं के पंजीयन निरस्तीकरण के आवेदन का निपटारा तीस दिन में हो जाएगा। राज्य सरकार ने इसे लोक सेवा गारंटी अधिनियम के दायरे में शामिल कर लिया है। सहकारी संस्थाओं के पंजीयन निरस्तीकरण के लिए मिलने वाले आवेदनों का जिला स्तर पर उप और सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं तीस दिन में निराकरण करेंगे।
तय सीमा में निराकरण नहीं होंने पर संभागीय संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं अगले तीस दिन में इसका निपटारा करवाएंगे। वहां भी समय पर निर्णय नहीं होंने पर अपर और संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं के पास अपील की जा सकेगी। वे इसका निराकरण करवाएंगे।
संभाग स्तर पर संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं और प्रदेश स्तर पर अपर , संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं तीस दिन में इन आवेदनों का निराकरण करवाएंगे ऐसा नहीं होंने पर संभाग स्तर पर अपर , संयुक्त पंजीयक और उसके बाद पंजीयक सहकारी संस्थाएं को अपील की जा सकेगी। प्रदेश स्तर के मामलों में पंजीयक सहकारी संस्थाएं और प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग के पास अपील की जा सकेगी।