MP News : सीएम बोले – कोरोना में अफसरों ने किया सबसे बेहतर काम
Latest MP News : IAS Meet शुक्रवार से राजधानी भोपाल में शुरू हुई। CM शिवराज ने इस मीट का उद्घाटन करते हुए प्रदेश भर के आईएएस अफसरों से कहा कि कोविड के दौर में देश भर में मध्य प्रदेश के अफसरों ने सबसे बेहतर काम किया।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कोरोना के कारण पिछले दो साल से नहीं हो पाई आईएएस मीट शुक्रवार से राजधानी भोपाल में शुरू हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मीट का उद्घाटन करते हुए प्रदेश भर के आईएएस अफसरों से कहा कि कोविड के दौर में देश भर में मध्य प्रदेश के अफसरों ने सबसे बेहतर काम किया। उन पर हमें गर्व है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड जब आया तक हमारे सामने कई चुनौतियां थी, कठिनाईयां थी। इस पर हमने विजय अफसरों और उनकी टीम के दम पर पाई। तब ऐसा दौर भी आया था जब हम रोज रिसर्च करना पड़ रही थी। निजी अस्पतालों की मदद ली गई। कलेक्टर और जिलों के अफसरों ने अपने परिश्रम की पराकाष्ठा की।
जनता के साथ मिलकर इन्होंने काम किया, समाजसेवियों की मदद ली। पंचायत भवन, स्कूल भवन को कोविड सेंटर में तेजी से बदला गया। जान हथेली पर रख कर कलेक्टर-कमिश्नर और मंत्रालय के अफसरों ने उस दौर में काम किया। संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती रहते हुए अफसरों ने मोर्चा संभाले रखा। आॅक्सिजन टेंडर बुलाने को लेकर कलेक्टर और अफसर चौराहों पर खड़े हुए। टेंडर की लगातार लोकेशन लेते रहे। ऐसी आपदा में सबसे बेहतर काम करने वाले सभी अफसरों पर हमे गर्व है।
तीन स्थानों पर होंगे कल्चरल इवेंट
आज से शुरू हुई आईएएस मीट 22 जनवरी तक चलेगी। इस बार तीन जगह आईएएस मीट के आयोजन हो रहे है। पहली बार मिंटो हॉल में कल्चरल एक्टिविटी रखी गई है। मीट का समापन 22 जनवरी को अरेरा क्लब में होगा। आईएएस मीट की सभी खेल गतिविधियां अरेरा क्लब में होंगी। प्रशासन अकादमी में उद्घाटन सत्र के बाद बाहर से आए विशेषज्ञ अरुण पिल्लई और वंदना भटनागर ने अधिकारियों को पैनल डिस्कशन में टिप्स दिए।
दो साल बाद जुटे अफसर
कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से आईएएस मीट का आयोजन नहीं हो पाया था। दो साल के अंतराल के बाद हो रही इस मीट के शुभारंभ के मौके पर आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. सुलेमान ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अपने कलीग्स से बातचीत में इस बात की जानकारी मिलती है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। मो. सुलेमान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कल डिनर के आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया।