MP News : CM शिवराज करेंगे विकास यात्रा से पहले कलेक्टर कांफ्रेंस

Latest MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के गांव-गांव और वार्डों में विकास यात्रा घूमने के पहले कलेक्टर कांफ्रेंस करेंगे। इस कांफ्रेंस में कमिश्नर, आईजी, एसपी भी मौजूद रहेंगे।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के गांव-गांव और वार्डों में विकास यात्रा घूमने के पहले कलेक्टर कांफ्रेंस करेंगे। इस कांफ्रेंस में कमिश्नर, आईजी, एसपी भी मौजूद रहेंगे। लम्बे अंतराल के बाद इस कलेक्टर कांफ्रेंस के लिए सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और आईजी कमिश्नर एक साथ भोपाल में मौजूद रहेंगे। इस कांफ्रेंस में केंद्र व राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं का रिव्यू करने के साथ गांव और शहर के लोगों को सरकार द्वारा इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए की गई कार्यवाही से अवगत कराने को कहा जाएगा।

सीएम चौहान के फैसले के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने एक फरवरी से विकास यात्रा शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। इस बीच कमिश्नर्स एवं कलेक्टर्स कान्फ्रेंस की नई तिथि का ऐलान कर दिया गया है। यह कांफ्रेंस अब 31 जनवरी एवं एक फरवरी को भोपाल में होगी। इसमें मुख्यमंत्री चौहान संभागवार तथा जिलेवार योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।

बैठक के एजेंडे में जो विषय खास तौर पर चर्चा में रहेंगे उसमें मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर के नियंत्रण के उपाय, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना, कुपोषण पर नियंत्रण, पेसा एक्ट, कानून व्यवस्था की स्थिति, मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न के वितरण, आयुष्मान योजना की समीक्षा शामिल है। इसके साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण, खेलों इंडिया यूथ गेम, रोजगार मेला, जल जीवन मिशन के कार्यों, सीएम राइज स्कूल तथा अन्य एजेण्डा बिन्दुओं में समीक्षा की जाएगी।

सभी मंत्रियों की भी रहेगी मौजूदगी

कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस में सभी मंत्रियों की भी मौजूदगी रहेगा ताकि उनके विभागों से संबंधित योजनाओं का फीडबैक उन्हें भी मिल सके और विकास यात्रा के दौरान वे इसकी जानकारी ग्रामीण व शहरी जनता को दे सकें। गौरतलब है कि पूर्व में 17 व 18 जनवरी को भोपाल में कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस होना तय किया गया था लेकिन 17 जनवरी को मुख्यमंत्री चौहान दिल्ली में होने जा रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में रहेंगे। इसलिए इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button