MP News: CM शिवराज विकास पर्व को लेकर करेंगे कलेक्टरों और कमिश्नरों से संवाद

Latest MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में विकास पर्व के दौरान किए जाने वाले भूमिपूजन और लोकार्पण के साथ विकास कार्यों में जनता की और अधिक भागीदारी को लेकर शुक्रवार की शाम को कलेक्टरों, कमिश्नरों और जन प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में विकास पर्व के दौरान किए जाने वाले भूमिपूजन और लोकार्पण के साथ विकास कार्यों में जनता की और अधिक भागीदारी को लेकर शुक्रवार की शाम को कलेक्टरों, कमिश्नरों और जन प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे।

इस वीसी में सांसद, विधायक भी शामिल रहेंगे। इसके पहले सीएम चौहान नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में लोकार्पण, भूमिपूजन के साथ रोड शो करेंगे। सीएम चौहान गाडरवारा में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण में शामिल होंगे। इसके साथ ही महिला सम्मान की थीम पर आयोजित होने वाली सभा में स्व-सहायता समूह, लाड़ली बहना और लाड़ली लक्ष्मियों से संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा सीएम राइज स्कूल साईंखेड़ा, चमारपाठा, करेली, नरसिंहपुर, गोटेगांव का भूमिपूजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही शक्करपेच लिंक संयुक्त परियोजना का भी भूमिपूजन होगा। मुख्यमंत्री चौहान विभिन्न योजनाओं के हितलाभ का वितरण भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button