MP News : CM शिवराज ने किया NCC कैडेट्स से संवाद
Latest MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में हुई गणतंत्र दिवस परेड में मध्यप्रदेश से शामिल होने वाले एनसीसी कैडेट्स और अन्य प्रतिभागी स्टूडेंट्स से शुक्रवार को मुलाकात की।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में हुई गणतंत्र दिवस परेड में मध्यप्रदेश से शामिल होने वाले एनसीसी कैडेट्स और अन्य प्रतिभागी स्टूडेंट्स से शुक्रवार को मुलाकात की। मुख्यमंत्री बैनर कार्यक्रम के अंतर्गत इन एनसीसी कैडेट्स के द्वारा दिल्ली में दी गई प्रस्तुतियों की जानकारी सीएम चौहान को दी।
मुख्यमंत्री चौहान ने इन कैडेट्स की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें लगातार सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं दी। इसके पहले सीएम चौहान ने भिंड जिले में 5 फरवरी हो होने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा निवास से की और चंबल संभाग के कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए।
कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम में कहा गया कि एनसीसी सिर्फ ट्रेनिंग नहीं, यह मानवीय संवेदनाओं और राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिकों के निर्माण का प्रकल्प है। एनसीसी की साहसिक, विषम परिस्थितियों, चुनौतियों का डट कर सामना करने की गतिविधियां और देश की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर, सद्भाव एवं भाई-चारे के कार्यक्रम राष्ट्र-सेवा के भाव को मजबूत करते हैं। एनसीसी में राष्ट्र और समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा और संकल्प के आपको जो संस्कार मिले हैं, उनके ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में समाज में अपनी पहचान बनाएं।
युवा नीति की घोषणा कल
राजधानी के जम्बूरी मैदान में मुख्यमंत्री शनिवार को युवा नीति की घोषणा करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के 22 हजार स्नातक और स्नातकोत्तर स्टूडेंट्स के शामिल होने की तैयारी है। युवा नीति के लिए सरकार ने प्रदेश भर से सुझाव लिए थे।