MP News : सीएम शिवराज सिंह शामिल होंगे रुद्राक्ष महोत्सव में

Latest MP News : CM शिवराज सिंह सीहोर जिले में कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाएंगे। वहां वे पंडित प्रदीप मिश्रा से अल्हादाखेड़ी में मुलाकात करेंगे।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सीहोर जिले में कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाएंगे। वहां वे पंडित प्रदीप मिश्रा से अल्हादाखेड़ी में मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम चौहान विकास यात्रा को लेकर जिलों से मिल रहे फीडबैक के मद्देनजर कलेक्टरों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे।

सीएम चौहान इस मौके पर मंत्रियों के प्रवास को लेकर भी चर्चा करेंगे। शाम को मुख्यमंत्री कूनो में चीतों के आने और श्योपुर में स्वसहायता समूहों के कार्यक्रम को लेकर भी कलेक्टरों से बात करेंगे। इसके अलावा सतना जिले में होने वाले कोल समाज के सम्मेलन और केंद्रीय गृहमंत्री के प्रवास के मद्देनजर भी तैयारियों पर सीएम चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को 19 फरवरी को भोपाल बुलाया है और दिन भर यहां रहने के लिए कहा है। इस दिन कैबिनेट बैठक भी संभावित है। मंत्रियों के भोपाल में रहने के दौरान उनसे विकास यात्रा के साथ जिलों से मिल रहे फीडबैक पर भी चर्चा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button