MP News: CM शिवराज ने बिजली कटौती की शिकायतों पर अफसरों को किया तलब

Latest MP News: प्रदेश के कई जिलों में बिजली की अघोषित कटौती की शिकायतों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ऊर्जा विभाग के अफसरों को तलब कर विद्युत सप्लाई और उपलब्धता की जानकारी ली।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के कई जिलों में बिजली की अघोषित कटौती की शिकायतों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ऊर्जा विभाग के अफसरों को तलब कर विद्युत सप्लाई और उपलब्धता की जानकारी ली। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बिजली की सप्लाई कहीं बाधित नहीं होनी चाहिए।

प्रदेश में पर्याप्त बिजली उपलब्ध है तो इस तरह की शिकायतें क्यों आ रही हैं? इसकी जानकारी दी जाए और फील्ड अफसरों को अकारण बिजली कटौती न करने के लिए कहा जाए। उन्होंने आंधी और बारिश के कारण बिजली सप्लाई पर पड़ने वाले प्रभाव के मद्देनजर लाइन स्टाफ से समय पर सुधार कार्य कराने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री चौहान ने इसके अलावा कुछ जिलों में पेयजल प्रदाय को लेकर भी पीएचई अधिकारियों से चर्चा की। सीएम ने जल निगम संचालक मंडल की बैठक में भी पेयजल को लेकर जानकारी ली। मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को निवास पर आयोजित लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया।

MP Police Constable Bharti 2023 : प्रदेश में 7000 पुलिस पदों पर आज से आवेदन, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास करे अप्लाई

Related Articles

Back to top button