MP News : कार्य गुणवत्ता परिषद के महानिदेशक बने रिटा. आईएएस अशोक शाह
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अशोक शाह का पुनर्वास करते हुए उन्हें कार्य गुणवत्ता परिषद में महानिदेशक बनाया है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। इसके लिए सरकार ने सीटीई की जगह कार्य गुणवत्ता परिषद का गठन कर दिया है। सीटीई में अभी तक यह पद निर्माण विभागों के इंजीनियरों के हाथों में था। अब यह पद आईएएस अधिकारियों के हाथों आ गया है।
प्रदेश में सरकारी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच करने के लिए बनी पचास साल पुरानी संस्था सीटीई(चीफ टेक्नीकल एक्जामिनर विजिलेंस) संस्था को खत्म कर नये सिरे से कार्य गुणवत्ता परिषद का गठन किया गया है। कार्यगुणवत्ता परिषद का जो नया खाका तय किया गया है उसमें सीईओ के पद पर पच्चीस साल के अनुभव वाले इंजीनियर को पदस्थ किया जाना था जिसमेंं रिटायर्ड प्रमुख अभियंता स्तर के इंजीनियर भी आवेदन कर पाते। कार्य गुणवत्ता परिषद में इन पदों को भरने की कवायद होंने से पहले ही सरकार ने नियम बदल दिए है और इस पद पर रिटायर्ड आईएएस को पदस्थ किया है।