MP News: उद्यमियों को मिलेगा 3 का MSME अवार्ड, CM शिवराज करेंगे सम्मान
Latest MP News: राजधानी में सोमवार को होने वाली एमएसएमई समिट में एमएसएमई के लिए टेक्नालॉजी ट्रांसफर, न्यू एज फाइनेंस, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन और डिजिटल रूपांतरण विषयों पर विशेष सत्र होंगे।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी में सोमवार को होने वाली एमएसएमई समिट में एमएसएमई के लिए टेक्नालॉजी ट्रांसफर, न्यू एज फाइनेंस, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन और डिजिटल रूपांतरण विषयों पर विशेष सत्र होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आर्थिक विकास के शुभ संयोग- मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग पर होने वाली समिट-2023 में उद्यमी और उद्योगपतियों को सम्मानित भी करेंगे।
यह एमएसएमई अवार्ड वर्ष 2018-।9, 2019-20 और 2020-21 के लिए दिए जाएंगे। इस समिट में प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओपी सखलेचा और केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी रहेगी। समिट में एक हजार प्रतिभागी शामिल होंगे जिसमें उद्यमी एवं उद्योगपति, उद्योग संघ पदाधिकारी, र्स्टाट अप से जुड़े व्यक्ति और विद्यार्थी शामिल होंगे। यहां वाल्मार्ट और एनएसई इंडिया के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर भी होंगे।
बताया गया कि समिट में 6 विषयगत सत्र होंगे, जिनमें प्रौद्योगिकी हस्तांतरण से एमएसएमई का आधुनिकीकरण, एमएसएमई के लिए वित्तीय समाधान के नए आयाम, क्लस्टर विकास, एमएसएमई को परिस्थितिकी अनुरूप समर्थ बनाना, अंतर्राष्ट्रीय काम्पिटेटिवनेस बढ़ाना, उद्यमिता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और एमएसएमई के लिए डिजिटल परिर्वतन की आवश्यकता विषयों पर चर्चा होगी।