MP News: मालगाड़ी के डिब्बे मिसरोद में पटरी से उतरे, देखें लाइव वीडियो…
Latest MP News: मध्य प्रदेश में मिसरोद और मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। उस दौरान यह 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार चल रही थी।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के भोपाल रेल मंडल में मिसरोद और मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार दोपहर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे गए। घटना दोपहर 12.30 बजे की बताई जा रही है। मालगाड़ी उस समय 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर थी।
इसकी सूचना ट्रेन के लोको पायलट ने वॉकी-टॉकी से स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी। पटरी उतरने के बाद मेन लाइन पर मालगाड़ी एक घंटे तक खड़ी रही। इसके बाद रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और डिब्बों को वापस पटरी पर लाने का काम शुरू किया गया।
Bhopal: A major accident was averted in Madhya Pradesh as three wagons of a freight train derailed between Misrod and Mandideep stations. The derailment was caused by track subsidence. No injuries reported pic.twitter.com/RUveiax4xE
— IANS (@ians_india) September 16, 2024
साफ नहीं हुआ कारण
मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से किस वजह से उतरे इसका कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में ट्रेन के पटरी से उतरने की कई घटनाएं सामने आईं हैं। हाल में जबलपुर स्टेशन के पास इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट ट्रेन पटरी से उतर गई थी।
बीच सड़क नेवला-सांप की लड़ाई, किसकी हुई शिकस्त- देखें Viral Video