MP News : वकीलों की हड़ताल जारी, भोपाल की 70 कोर्ट में करीब 50 हजार केस लंबित
Latest MP News : एक महीने से भोपाल समेत 70 जिलों के कोर्ट में चल रही हड़ताल गुरुवार से हाईकोर्ट समेत सभी 52 जिलों के न्यायालयों तक पहुंच जाएगी। इस हड़ताल में स्टेट बार एसोसिएशन भी शामिल हो गया है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. एक महीने से भोपाल समेत 70 जिलों के कोर्ट में चल रही हड़ताल गुरुवार से हाईकोर्ट समेत सभी 52 जिलों के न्यायालयों तक पहुंच जाएगी। इस हड़ताल में स्टेट बार एसोसिएशन भी शामिल हो गया है। हड़ताल से न्याय व्यवस्था किस तरह प्रभावित हो रही है, इसका अंदाजा भोपाल के आंकड़ों से लगा सकते हैं।
भोपाल में जिला कोर्ट, फैमिली, लेबर कोर्ट सहित 70 कोर्ट हैं। इसमें हर दिन एक कोर्ट में करीब 500 केस की सुनवाई होती है। इससे कई केस अगली तिथि पर चले जाते हैं, तो फाइल आदेश के लिऐ रुके हुए हैं। वर्तमान में करीब पचास हजार केस भोपाल जिले में लंबित हो गए हैं। इस हडताल से पीडित पक्षकार के अधिकारों का जरुर हनन हो रहा है।
हाईकोर्ट वकीलों की हडताल को गंभीरता से ले रहा है। क्योंकि हाईकोर्ट ने जिस आदेश को जारी किया था वह पीड़ित पक्षकार को कम समय में न्याय दिलाने वाला था। वहीं वकीलों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश से न्यायहित नहीं जुड़ा हुआ है।