MP News: हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े 100 से ज्यादा युवा, अब मोबाइल से निकल रहे साजिश के राज

Latest MP News: कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत- तहरीर (एचयूटी) के भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से पकड़ाए सदस्य एटीएस की पूछताछ में कई राज उगल रहे हैं। इनके मोबाइल फोन भी इनसे जुड़े लोगों की जानकारी दे रहे हैं।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत- तहरीर (एचयूटी) के भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से पकड़ाए सदस्य एटीएस की पूछताछ में कई राज उगल रहे हैं। इनके मोबाइल फोन भी इनसे जुड़े लोगों की जानकारी दे रहे हैं। इन सभी में हैदराबाद से पकड़ाया मोहम्मद सलीम की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है। उसके संपर्क में भोपाल के कई युवा भी थे।

सूत्रों की मानी जाए तो तीनों शहरों से पकड़ाए आरोपियों में से मोहम्मद सलीम का सबसे ज्यादा नेटवर्क था। उसके भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद के अलावा भी देश के कुछ अन्य शहरों में भी नेटवर्क है। वह सौ से ज्यादा युवाओं से जुड़ा हुआ है। जिन्हें वह अपने संगठन से जोड़ चुका है या जोड़ने का प्रयास कर रहा था। एटीएस को इनमें से कई युवाओं की जानकारी लग गई है। इनमें से कुछ को पूछताछ के लिए एटीएस ने बुलाया भी है। हालांकि इनके संपर्क में आए लोगों से ऐसा इनपुट नहीं मिला है कि वे एचयूटी के लिए इससे जुड़े थे।

सलीम के जरिए जुड़े सभी

एचयूटी में भोपाल और हैदराबाद के लोग आपस में सलीम नाम के युवक के जरिए जुड़े। सलीम पहले भोपाल में रहता था, इसके बाद वह हैदराबाद चला गया। जहां पर वह हैदराबाद में कुछ लोगों के संपर्क में आया जो कट्टपंथी संगठन से जुड़े हुए थे। सलीम ने उनका यहां भोपाल के लोगों से संपर्क करवाया। इसके बाद से सलीम इस संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के काम में लग गया। इसके चलते ही वह सबसे ज्यादा लोगों के संपर्क में रहा।

MP News: कर्नाटक में हार के बाद भाजपा का मप्र में फोकस, योजनाओं की समीक्षा करेंगी BJP

Related Articles

Back to top button