MP News: अब भोपाल से सागर के बीच चलेंगी ई-बसें तीस मिनट में होंगी चार्ज
Latest MP News: इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही सरकार अब एक से दूसरे जिलों में बैटरी से चलने वाली शून्य उत्सर्जन बसों से यात्रा सुविधा की तैयारी में है। इस तरह की बसों का संचालन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के समन्वय से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत होगा।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही सरकार अब एक से दूसरे जिलों में बैटरी से चलने वाली शून्य उत्सर्जन बसों से यात्रा सुविधा की तैयारी में है। इस तरह की बसों का संचालन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के समन्वय से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत होगा। भोपाल और इंदौर तक इस तरह की बसों का संचालन जांचने के बाद अब भोपाल से सागर के लिए भी बसें चलाने की तैयारी है। धीरे-धीरे प्रदेश भर में इसे प्रभावी किया जाएगा और इन बसों को जबलपुर, नागपुर, खजुराहो आदि रूट पर भी चलाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का कॉन्ट्रेक्ट ग्रीन सेल कंपनी को दिया गया है। ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड के अंतर्गत इस कंपनी को देश में बैटरी चलित बसों को ऑपरेट करने की जिम्मेदारी दी गई है। भोपाल-इंदौर के बीच बसों का संचालन करने के बाद दूसरे फेज में सागर से भोपाल के बीच बस चलेंगी। इन बसों का किराया चार्टड बस कंपनियों के मुकाबले में करीब 50 रुपए कम रहेगा। सागर-भोपाल के बीच कुल 12 बसों का संचालन होगा। सुबह से देर रात्रि के बीच दोनों तरफ से ये बसें नॉन स्टॉप तीन-तीन फेरे लगाएंगी।
चालक की ऑनलाइन मानीटरिंग
हर बस सुरक्षा उपकरणों से लैस रहेगी। इसमें सबसे बड़ी सुविधा ये रहेगी, बस ड्राइवर की ऑनलाइन विजुअली मॉनीटरिंग की जाएगी। अगर कहीं पर भी ड्राइवर बस चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करने या किसी प्रकार का व्यसन करेगा या सीट बेल्ट नहीं लगाने जैसी छोटी-बड़ी चूक करता है तो वार्निंग सायरन बज जाएगा।
ALSO READ
- Tomato News : टमाटर के भाव में लगी आग, जल्द ₹100 के पार हो जायेगी कीमत
- MP News: पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात होंगे 8 हजार जवान, जेपी नड्डा ने की तैयारियों की समीक्षा
- CG News : सीएम बघेल ने तिलक लगा और मिठाई खिलाकर छात्रों का किया स्वागत, छत्तीसगढ़ में आज से खुल गए स्कूल
बताया जाता है कि सागर रोड पर इन बसों को चार्ज करने के लिए राजघाट रोड पर बन रहे सागर-जबलपुर-नरसिंहपुर बस स्टैंड पर चार्जिंग की सुविधा देने का प्लान है। ये बस अधिकतम 30 मिनट में चार्ज हो जाती हैं। यह बसें बैटरी से संचालित हैं जिससे तेल के साथ पर्यावरण भी बचेगा।
MP News: प्रदेश के सभी जिलों में खुलेगी साइबर तहसील, नामांतरण के सारे मामले आएंगे दायरे में