MP News : अब बिना समग्र आईडी के भी परीक्षा दे सकेंगे छात्र

Latest MP News : अब समग्र ID नहीं होंने के कारण किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने से वंचित नहीं किया जा सकेगा। परीक्षा केन्द्राध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि वह छात्र को संस्था प्रधान के प्रमाणीकरण के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित कराए।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश में अब समग्र आईडी नहीं होंने के कारण किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने से वंचित नहीं किया जा सकेगा। परीक्षा केन्द्राध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि वह छात्र को संस्था प्रधान के प्रमाणीकरण के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित कराए। राज्य शिक्षा केन्द्र नियंत्रक हरगोविंद खरे ने सभी जिला शिक्षा केन्द्रों के जिला परियोजना समन्वयकों को इस संबंध में कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया है।

किसी परीक्षा केन्द्र पर पांच सौ से अधिक परीक्षार्थी दर्ज होंने पर अतिरिक्त सहायक केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति भी की जाएगी। ऐसे सभी बच्चे जिनके पास समग्र आईडी नहीं है उनका परीक्षा में प्रमाणीकरण और परीक्षा में शामिल कराने की जिम्मेदारी अब केन्द्राध्यक्ष की होगी।

परीक्षा केन्द्राध्यक्ष नवीन बच्चों को केन्द्र पर बैठने की अनुमति दे सकेंगे लेकिन उन्हें इसकी पूरी जानकारी पोर्टल पर अंकित करनाना होगा। छात्र को सही विषय, सही माध्यम,सही पाठयक्रम के प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका वितरित कर परीक्षा कराने का उत्तरदायित्व परीक्षा केन्द्राध्यक्ष का होगा। साथ ही इन सभी को पोर्टल पर सही कराने का उत्तरदायित्व भी केन्द्राध्यक्ष का होगा।

Related Articles

Back to top button