MP News : अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
संदीप जैन, उज्जवल प्रदेश, भोपाल
MP News : मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के प्रांतीय आह्वान पर अधिकारियों,कर्मचारियों एवं शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आज 6 जनवरी 2023 शुक्रवार को मोर्चे के संरक्षक श्री भुवनेश जी पटेल और एल एन केलाशिया जी की अगुवाई में कलेक्टर कार्यालय भोपाल मे अपर कलेक्टर श्री भुपेंद्र गोयल जी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर संयुक्त मार्चे के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह एवं समस्त प्रदेश पदाधिकारी जिनमे सर्वश्री गुलाब सिंह बघेल, महेन्द्र शर्मा,एस बी सिंह, अश्वनी चोबे,एस एस रजक, उपेंद्र कौशल. सतीश शर्मा griesh दहायत. . अशोक पांडे. एमपी द्विवेदी. . संदीप जैन. राजकुमार चंदेल. पंकज श्रीवास्तव .सुरेंद्र सोलंकी. विजय मिश्रा .राकेश पाण्डेय, महावीर प्रसाद शर्मा .सुभाष शर्मा सहित संयुक्त मोर्चा जिला भोपाल में शामिल लघु वेतन कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ,स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ. मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संघ . नीयमित शिक्षक संगठन, सहायक /शिक्षक मोर्चा, समग्र शिक्षक संघ. आयुष विभाग. अपाक्स. प्रांतीय शिक्षक संघ के जिला शाखा अध्यक्ष सर्वश्री रामकुंडल सेन,मोहन अय्यर,संजय दुबे, रियाज मोहम्मद,अजीज मोहम्मद खान, जितेन्द्र शाक्य निलेश आर्य. प्रदीप पटेल संगठनों के जिला पदाधिकारी ओर विभागीय समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल करने, प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की पदोन्नतियां शीघ्र प्रांरभ करने, पेंशनरों को केन्द्र के समान डीए एरियर्स का भुगतान करने,वर्ष 2018 में राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त शिक्षक संवर्ग की वरिष्ठता नियुक्ति दिनांक से मान्य करने, सहायक शिक्षक/ शिक्षक को वरिष्ठता एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पदोन्नति एवं पदनाम समयमान वेतनमान के आदेश. ग्रेड मैं सुधार एवं अर्जित अवकाश 300 दिन मेरे भुगतान .लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान सयममान वेतनमान प्रदान करने सहित 24 सूत्रीय मांगे शामिल की गई।