MP News: सड़क बनाने मिली राशि को अन्य जगह खर्च करने वाले अधिकारी एवं अकाउंटेंट निलंबित
Latest MP News: प्रभारी नगर पालिका अधिकारी और अकाउंटेंट को सड़कों के लिए मिली राशि से डीजल खरीदी, कर्ज चुकाने, स्टेशनरी खरीदी करने सहित अन्य कामों पर राशि खर्च करना भारी पड़ गया।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रभारी नगर पालिका अधिकारी और अकाउंटेंट को सड़कों के लिए मिली राशि से डीजल खरीदी, कर्ज चुकाने, स्टेशनरी खरीदी करने सहित अन्य कामों पर राशि खर्च करना भारी पड़ गया। नगरीय प्रशासन आयुक्त भरत यादव ने इस गंभीर वित्तीय अनियमितता के चलते कांटाफोड़ नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सैयद मकसूद अली और अकाउंटेंट सतीश धावरी को निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर देवास द्वारा कराई गई जांच के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। कांटाफोड़ नगर परिषद में सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना तृतीय चरण में चौदह लाख एक हजार रुपए अनुदान और 24 लाख रुपए कर्ज दिया गया था। इस राशि को मद परिवर्तन कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी और अकाउंटेंट ने अन्य कामों में भुगतान कर दी। इससे मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना के विकास कार्य अवरुद्ध हुए है। इसे गंभीर अनियमितता माना गया है। सड़क बनाने की राशि से शिवशक्ति इंटरप्राइजेज के दस लाख रुपए के बिलों का भुगतान कर दिया गया।
ALSO READ
- जेपी नड्डा आज बिलासपुर पहुंच कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश, बीजेपी का दावा- 80 हजार लोग जुटेंगे
- सीएम बघेल ने बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त की जारी, युवाओं के खाते में ट्रांसफर 31.69 करोड़
- प्रदेश में मानसून का असर, कई सिस्टम सक्रिय, उज्जैन में आज अलर्ट, जुलाई में फिर बदलेगा मौसम
5 लाख 57 हजार रुपए शिव शक्ति विद्युत को बांट दी। 4 लाख 43 हजार रुपए शिव शक्ति स्वच्छता के लिए दे दिए गए। दो लाख रुपए का डीजल खरीद लिया गया। एक लाख 4 हजार 392 रुपए कर्ज की किस्त चुकाने में खर्च कर दिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, राधास्वामी स्टेशनरी से खरीदी, बाल किशन नागौरी को भुगतान, एमआरएफ निर्माण और अन्य मदों में 16 लाख 94 हजार 450 इस तरह कुल 38 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया। अनियमित भुगतान पर निलंबित हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी और एकाउंटेंट को निलंबन अवधि जिला शहरी विकास अभिकरण देवास में अटैच किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
National Political News: केंद्र सरकार ने UCC के लिए भी फिक्स की 5 अगस्त की तारीख!