MP News : प्रदेशभर में चल रहा ऑपरेशन मुस्कान, विवि थाना पुलिस दिखा रही ठेंगा

Latest MP News : PHQ (पुलिस मुख्यालय) द्वारा गायब नाबालिगों की खोजबीन के लिए प्रदेश भर में इन दिनों ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है, जिसे जिले के यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने ठेंगा दिखा दिया है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. PHQ (पुलिस मुख्यालय) द्वारा गायब नाबालिगों की खोजबीन के लिए प्रदेश भर में इन दिनों ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है, जिसे जिले के यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने ठेंगा दिखा दिया है। लापरवाही का आलम यह है कि क्षेत्र से अपहृत किशोरी व उसे ले जाने वाले आरोपी के हैदराबाद में होने का पता लगने के बावजूद पुलिस टीम उन्हें लेने के लिए वहां नहीं भेजी गई, बल्कि आरोपी के रिश्तेदार के भरोसे ही उसे ग्वालियर बुलवाया गया। जबकि सीडब्ल्यूसी का कहना है कि यह पुलिस की लापरवाही है। शिकायत मिलने पर हम कार्रवाई करेंगे।

पीएचक्यू के आदेश पर इन दिनों प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत गायब हुए नाबालिगों को बरामद करने के लिए पुलिस टीमों को शहर से बाहर पहुंचाया जा रहा है। लेकिन पीएचक्यू के इस आदेश को विश्वविद्यालय थाना पुलिस नहीं मानती है। शायद यही कारण है कि बीती 27 जनवरी की शाम क्षेत्र के सिंधिया नगर से गायब हुई 16 वर्षीय किशोरी को बरामद करके लाने में उसने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई।

ALSO READ

यहां बता दें कि उक्त किशोरी को उसके पास ही रहने वाला तैय्यब नामक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ हैदराबाद ले गया था, जिसमें उसके एक मित्र ने मदद की थी। परिजनों के जरिए पुलिस को घटना वाले दिन ही इसका पता भी लग गया, लेकिन आरोपी व किशोरी को लाने के लिए टीम को हैदराबाद नहीं भेजा गया, बल्कि आरोपी के रिश्तेदार को ही उन्हें यहां लेकर आने की ताकीद दी गई। वह तो गनीमत रही कि आरोपी और किशोरी को लेकर आज सुबह वह यहां आ गए। यदि वह नहीं आते अथवा बीच में गायब हो जाते, तो इसका जिम्मेदार कौन होता।

दबाव बनाने का दिया पूरा मौका

पुलिस द्वारा अपहृत किशोरी को आरोपी और रिश्तेदार के साथ ही ग्वालियर बुलाया गया, ऐसे में उन्हें किशोरी पर दबाव बनाने का पूरा मौका दिया गया। जबकि ग्वालियर आने के बाद किशोरी के परिजन तक को उससे नहीं मिलने दिया गया। उधर आरोपी के आते ही उसके पिता से उसकी मुलाकात करवा दी गई।

IMF का अनुमान, US – China से तेज रहेगी Indian Economy की रफ्तार

Related Articles

Back to top button