MP News: बिजली कंपनी का आदेश पहले पुराना स्क्रैप जमा करो तब मिलेगा सड़कों का एस्टीमेट मंजूर
Latest MP News: प्रदेश में चुनावी साल में शहरी इलाकों की सड़कों को चकाचक करने के लिए नगरीय विकास और आवास विभाग के प्रयासों पर ऊर्जा विभाग के अफसरों ने रोड़ा अटकाना शुरू कर दिया है।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश में चुनावी साल में शहरी इलाकों की सड़कों को चकाचक करने के लिए नगरीय विकास और आवास विभाग के प्रयासों पर ऊर्जा विभाग के अफसरों ने रोड़ा अटकाना शुरू कर दिया है। प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने नगरीय विकास और आवास विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि पिछले पांच सालों में सड़कों के निर्माण के दौरान निकाले गए बिजली के खम्बों और अन्य स्क्रैप को बिजली कम्पनी में जमा कराया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो आने वाले दिनों में बिजली खम्बों को हटाने से जुड़ी सड़कों के निर्माण संबंधी एस्टीमेट बिजली कम्पनी मंजूर नहीं करेगी।
स्क्रैप की कीमत का पैसा जमा किया जाए
नगरीय विकास और आवास विभाग को भेजे गए पत्र में बिजली कम्पनी ने कहा है कि कम्पनी के संज्ञान में आया है कि नगरीय निकायों द्वारा शहरी क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण के दौरान बनाई जाने वाली सड़कों के रास्ते में आने वाले बिजली पोल, ट्रांसफार्मर अन्य बिजली स्क्रैप को बिजली कम्पनी में जमा नहीं कराया जाता है। नियमानुसार यह बिजली कम्पनी की मिल्कियत है और यहां जमा होना चाहिए।
ALSO READ: गृहमंत्री बोले- कजलीखेड़ा, खरगोन, सीधी समेत प्रदेश में 5 नए थाने खोले जाएंगे
इस स्थिति को देखते हुए कम्पनी ने तय किया है कि पहले पिछले सालों में निकाला गया स्क्रैप बिजली कम्पनी में जमा किया जाए। इसके बाद ही अब बिजली कम्पनी सड़कों के निर्माण के लिए अपनी ओर से दिए जाने वाले एस्टीमेट की एनओसी और मंजूरी देगी। अगर निकाय स्क्रैप जमा नहीं कर पाते हैं तो उसके बदले बिजली कम्पनी में स्क्रैप की कीमत का पैसा जमा किया जाए।
ठेकेदार और कम्पनी अफसरों की बदमाशी
बिजली कम्पनी के इस पत्र के बाद अब नगरीय विकास विभाग के अफसरों में इस बात को लेकर भी रोष है कि सुपरविजन चार्ज लेने और मानीटरिंग करने की जिम्मेदारी के बाद अब सड़कों का काम रोकने के लिए बिजली अफसर ऐसे निर्देश जारी कर रहे हैं, जिसका असर सड़कों के निर्माण पर पड़ना तय है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सड़क के निर्माण के दौरान बिजली सामग्री हटाने के लिए बिजली कम्पनी को राशि दी जाती है।
ALSO READ: भ्रष्ट तरीकों से अनुपातहीन संपत्ति जुटाने वाले 3 अफसरों की संपत्ति होगी राजसात
इसके बाद कम्पनी के अफसरों द्वारा सुपरविजन भी किए जाने का प्रावधान है। इनकी मानीटरिंग के आधार पर ही काम करने वाले ठेकेदार को बिजली सामग्री का स्क्रैप उनके यहां जमा कराना होता है। ठेकेदार से अगर स्क्रैप जमा नहीं करा पा रहे तो यह बिजली अफसरों की मिलीभगत है जिसका ठीकरा नगरीय विकास पर फोड़ने की तैयारी है।