MP News : 19 नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण चल रहा मतदान

Latest MP News : प्रदेश के खंडवा, अनूपपुर, गुना, राजगढ़, बड़वानी, धार जिलों के 19 नगरीय निकायों में चुनाव मैदान में उतरे 1 हजार 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने शुक्रवार को मतदान हो रहा है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के खंडवा, अनूपपुर, गुना, राजगढ़, बड़वानी, धार जिलों के 19 नगरीय निकायों में चुनाव मैदान में उतरे 1 हजार 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने शुक्रवार को मतदान हो रहा है। सुबह से शुरू हुए मतदान के दौरान कोई घटना नहीं हुई है और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।

शुक्रवार को सुबह मॉकपोल के बाद सात बजे से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के जरिए मतदान शुरु हुआ। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों को घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में और अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी निर्वाचन हो रहा है।

720 मतदान केन्द्रों पर हो रहा मतदान

इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड में 720 मतदान केन्दों पर मतदान हो रहा है। इन निकायों में 2 लाख 60 हजार 301पुरूष मतदाता , 2 लाख 46 हजार 969 महिला मतदाता और 38 अन्य मतदाताओं सहित 5 लाख 7 हजार 308 कुल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह ठंड के कारण मतदान की रफ़तार धीमी रही। इसके बाद दोपहर मे भीड़ बढ़ने लगी थी। समाचार लिखे जाने तक 42 फीसदी मतदान हो गया था।

Related Articles

Back to top button