MP News: पुलिस फिर पहुंचेगी सहारा समूह की को-ऑपरेटिव सोसायटीज के खिलाफ शिकायत करने वालों तक

Latest MP News: सहारा समूह कोआपरेटिव सोसायटीज के खिलाफ जिन-जिन लोगों ने शिकायतें की हैं, पुलिस उनके पास एक बार फिर से पहुंचेगी। इनमें से कई मामले अदालतों में लंबित हैं, जबकि कुछ मामले अभी पुलिस जांच में हैं।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. सहारा समूह कोआपरेटिव सोसायटीज के खिलाफ जिन-जिन लोगों ने शिकायतें की हैं, पुलिस उनके पास एक बार फिर से पहुंचेगी। इनमें से कई मामले अदालतों में लंबित हैं, जबकि कुछ मामले अभी पुलिस जांच में हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार भी निवेशकों की जमा राशि वापस करवाने के लिए सक्रिय हो गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को लिखा। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में एक एडवायजरी जारी की है।

एडवायजरी में सभी थानों के प्रभारियों से कहा गया है कि जिन-जिन थानों में इस संबंध में प्रकरण दर्ज है या शिकायतें प्राप्त हैं, उनकी जांच अब जल्द पूरी की जाए। इस एडवायजरी में यह स्पष्ट कहा गया है कि विधि अनुसार ही यह विवेचना हो। इसके साथ यह भी कहा गया है कि जिनकी जांच अभी लंबित हो या शिकायत पेंडिंग हो, इसके साथ ऐसे भी मामले जो कोर्ट में पेंडिंग हो।

ऐसे सभी निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी निवेशकों को संबंधित थाना प्रभारी सूचित करेंगे ताकि निवेशक अपनी राशि विधिवत प्राप्त कर सकें। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को लिखित में हर निवेशक को यह जानकारी देना होगी कि वे कैसे अपनी राशि वापस ले सकते हैं। इसके बाद भी यदि कोई निवेशक अब भी शिकायत लेकर आता है कि उसने सहारा में निवेश किया था तो उसकी शिकायत की भी जांच की जाए साथ ही प्रमाण हो तो उन्हें भी उनके निवेश की राशि वापस कराई जाए।

Related Articles

Back to top button