MP News : पुलिस अफसरों के हो सकते हैं तबादले, इंदौर कमिश्नर जा सकते हैं जबलपुर
Latest MP News : IG-SP कांफ्रेंस के बाद के अब IPS अफसरों के तबादले किए जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसमें सबसे इंदौर पुलिस कमिश्नर सहित जबलपुर, ग्वालियर रेंज के एडीजी प्रभावित हो सकते हैं।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल में एक फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ हुई आईजी-एसपी कांफ्रेंस के बाद के अब आईपीएस अफसरों के तबादले किए जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसमें सबसे इंदौर पुलिस कमिश्नर सहित जबलपुर, ग्वालियर रेंज के एडीजी प्रभावित हो सकते हैं।
इन तीनों जगहों के एडीजी और आईजी को दूसरी रेंज की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं तीन साल एक ही जिले में पूरे कर चुके दो पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किए जाएंगे। इनके साथ ही एक जनवरी को एसपी से पदोन्नत होकर डीआईजी बने अफसरों के भी तबादले किए जाने हैं। इनके चार रेंज के अलावा दो और रेंज के आईजी बदले जा सकते हैं।
ये एडीजी-आईजी बदलेंगे
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को जबलपुर पुलिस रेंज की कमान दी जा सकती है। ग्वालियर एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा इंदौर के अगले पुलिस कमिश्नर हो सकते हैं। जबलपुर एडीजी उमेश जोगा को ग्वालियर रेंज की कमान दी जा सकती है। चंबल रेंज के एडीजी राजेश चावला को भी पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया जा सकता है।
इन डीआईजी को मिलेगी नई पदस्थापना
इस साल एक जनवरी को सागर एसपी तरुण नायक, रीवा एसपी नवनीत भसीन, सीधी एसपी मुकेश श्रीवास्तव, विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला, एसपी कटनी सुनील कुमार जैन, एसपी राजगढ़ अवधेश गोस्वामी और इंदौर के डीसीपी महेश चंद्र जैन पदोन्नत हुए होकर डीआईजी बन गए हैं, फिलहाल इन्हें पदोन्नति के बाद भी जिलों में ही पदस्थ रखा गया है।
इनमें से कुछ अफसरों को डीआईजी रेंज में भेजा जाना है। इन जिलों में नए अफसरों को पदस्थ किया जाएगा। इसमें अवधेश गोस्वमी इंदौर एडिश्नल डीसीपी बन सकते हैं। वहीं विदिशा एसपी के लिए निवेदिता नायडू या संजीव कुमार सिंहा जा सकते हैं।
इनके भी होंगे तबादले
वहीं शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल को सागर जिले का पुलिस कप्तान बनाया जा सकता है। उन्हें शिवपुरी में तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है। वहीं धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को किसी बड़े जिले की कमान दी जा सकती है। एसपी हरदा मनीष सिंह के भी इस जिले में तीन साल पूरे हो रहे हैं। उन्हें भी बदला जा सकता है।
इनके अलावा यह भी चर्चा है कि इन पुलिस अधीक्षकों को ढाई साल या उससे अधिक का समय जिलों में हो चुका है,उन्हें भी बदला जाए। इसमें एसपी ग्वालियर अमित सांघी, एसपी सिंगरोली बीरेंद्र कुमार सिंह, एसपी टीकमगढ़ प्रशांत खरे, एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी बैतूल सिमाला प्रसाद, एसपी आगर मालवा राजेश सगर, एसपी बुरहानपुर राहुल लोढ़ा, एसपी खंडवा विवेक सिंह के भी तबादले हो सकते हैं।