MP News : अब थानों के CCTV फुटेज डेढ़ साल तक रखे जाएंगे सुरक्षित
Latest MP News : प्रदेश के थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज अब तीस दिन बल्कि डेढ़ साल तक सुरक्षित रखे जाएंगे। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद थानों के फुटेज को संभाल कर रखा जा रहा है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज अब तीस दिन बल्कि डेढ़ साल तक सुरक्षित रखे जाएंगे। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद थानों के फुटेज को संभाल कर रखा जा रहा है। इससे पहले 15 से 30 दिन तक भी प्रदेश की पुलिस थानों के कैमरों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखती थी।
प्रदेश में मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर थानों में कैमरे लगाए गए थे। हर थाने में 4-4 कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए गए थे। इसमें पहले 859 थानों में यह व्यवस्था की गई थी। प्रदेश में इनते थानों में विभिन्न चरणों में कैमरों को लगाया गया था। मानव अधिकार आयोग के निर्देश पर भी थानों की पुलिस 15 से 30 दिन तक के फुटेज सुरक्षित रखती थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के सभी 1159 में इस साल की शुरूआत में कैमरे लगाए गए।
साथ ही कैमरों की रिकार्डिंग को सुरक्षित रखने की अवधि भी बढ़ाई गई। जिसके तहत प्रदेश के सभी थानों के फुटेज को 18 महीने तक अब सुरक्षित रखा जा रहा है। बताया जाता है कि फुटेज के स्टोरेज को लंबी अवधि तक सुरक्षित रखने के लिए पुलिस ने स्टोरेज की क्षमता को भी सभी थानों में बढ़ाया है। इसके बाद अब एक जनवरी से सभी थानों में डेढ़ साल तक के फुटेज रखने के निर्देश जारी किए गए थे।