MP News : 30 जनवरी से शुरू होंगे शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया
Latest MP News : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल, संगीत, गायन व वादन) के लिए आवेदन 30 जनवरी से शुरू होंगे।
जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अंतिम तारीख शुक्रवार तक थी। इनके आवेदन में संशोधन करने की आखिरी तारीख एक फरवरी है। इसके लिए अब तक करीब दो लाख आवेदन आ चुके हैं। उधर, अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के साथ 50 से 100 रुपए अधिक देने पड़ रहे हैं। इससे वे परेशान हैं। बता दें कि मप्र कर्मचारी चयन मंडल की ओर से आयोजित इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को दो बार परीक्षा देना होगी।