MP News : सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन से प्रचारक-विस्तारक रहें दूर

Latest MP News : जहां एक ओर राजनीतिक व सामाजिक संगठन सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन पर अपनी निर्भरता बढ़ा रहे हैं वहीं इसके उलट राष्ट्रीय स्वयं संघ में आज भी तकनीक से ज्यादा जमीन पर काम करने पर बल दिया जा रहा है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. जहां एक ओर राजनीतिक व सामाजिक संगठन सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन पर अपनी निर्भरता बढ़ा रहे हैं वहीं इसके उलट राष्ट्रीय स्वयं संघ में आज भी तकनीक से ज्यादा जमीन पर काम करने पर बल दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि संघ से जुडे खंड विस्तारक व जिला प्रचारक सोशल मीडिया पर अकांउट और स्मार्ट फोन नहीं रख पाएंगे।

अखिल भारतीय मध्यभारत प्रांत के हाल ही में सम्पन्न हुए प्रशिक्षिण शिविर में विस्तारकों को सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन सहित अन्य गेजेट्स से दूर रहने की हिदायत दी गई है। गौरतलब है कि अखिल भारतीय मध्यभारत प्रांत का तीन दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर राजधानी भोपाल के एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था। इसमें 120 नये विस्तारकों को प्रशिक्षिण दिया गया है। जिन्हें हाल ही में संघ में जोड़ा गया है। यही विस्तारक आगे जाकर भविष्य में प्रचारक की भूमिका अदा करते हैं।

अकाउंट करें डिलीट

प्रशिक्षिण शिविर में यह जानकारी सामने आई कि कई जिला प्रचारकर अनुमति न होने के बाद भी सोशल मीडिया अकांउट और स्मार्ट फोन का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी अपने अकाउंट डिलीट करने के लिए कहा गया है। जिला प्रचारक केवल कीपेड वाले मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही नये विस्तारकों को जमीन पर काम करने, समाज से जुड़ने, स्वयं सेवक के घर भोजन करने, जरूरी होने पर उसके फोन का इस्तेमाल करने से जैसे तमाम निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button