MP News : सभी जिलों के पंजीयन ऑफिस खुले रहेंगे अवकाशों में, सिर्फ होली में रहेंगे बंद
Latest MP News : वित्तीय वर्ष की समाप्ति के मद्देनजर जमीन और भवन की खरीद फरोख्त में आने वाली तेजी और सरकार को पंजीयन और मुद्रांक शुल्क से होने वाली आमदनी बढ़ाने के लिए अवकाश के दिनों में भी पंजीयन दफ्तर खुलेंगे।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. वित्तीय वर्ष की समाप्ति के मद्देनजर जमीन और भवन की खरीद फरोख्त में आने वाली तेजी और सरकार को पंजीयन और मुद्रांक शुल्क से होने वाली आमदनी बढ़ाने के लिए अवकाश के दिनों में भी पंजीयन दफ्तर खुलेंगे। आईजी पंजीयन और मुद्रांक कार्यालय ने इसके लिए सभी जिलों के जिला पंजीयकों और कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं।
पंजीयन विभाग द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालयों के खुलने को लेकर जारी निर्देश में कहा गया है कि मार्च में होली को छोड़ कर शेष अवकाश के दिनों में भी सब रजिस्ट्रार के दफ्तर खुलेंगे। इस दौरान भूमि भवन की रजिस्ट्री और अन्य दस्तावेज के पंजीयन के लिए अधिकारी तैनात रहेंगे। अवकाश के दिनों में सभी परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय एवं वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालयों को खुले रखने का निर्णय लिए जाने के तारतम्य में नागरिक पंजीयन सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
गौरतलब है कि राजस्व की दृष्टि से माह मार्च 2023 अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी संबंधित कार्यालय सार्वजनिक अवकाश 22, 23, 30 मार्च तथा शनिवार अवकाश दिवस 18 एवं 25 को खुले रहेंगे। सभी परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन को उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले पंजीयन कार्यालय खोले रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जमीन के नए दामों को भी मिलेगी मंजूरी
एक अप्रेल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने वाला है। इसके पहले सभी जिला पंजीयकों की जांच के आधार पर कलेक्टरों द्वारा जिला मूल्यांकन समिति से अनुमोदित प्रापटी की प्रस्तावित कीमतों में वृद्धि का फैसला किया जाएगा। पहले उप जिला मूल्यांकन समिति और फिर जिला मूल्यांकन समिति इन दामों में वृद्धि पर निर्णय लेगी। इसके बाद राज्य स्तरीय मूल्यांकन समिति के पास प्रस्ताव जिलों से आएगा जिस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यह काम आने वाले दिनों में सभी जिलों में पूरा करना है। इसलिए भी इन दफ्तरों को खुला रखा जा रहा है।