MP News: प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज और हॉस्टल का होगा सेफ्टी ऑडिट
Latest MP News: राजधानी भोपाल में सतपुड़ा भवन में लगी आग ने दूसरे विभागों की चिंता बढ़ा दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, छात्रावास, कार्यालय भवनों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए है।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी भोपाल में सतपुड़ा भवन में लगी आग ने दूसरे विभागों की चिंता बढ़ा दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, छात्रावास, कार्यालय भवनों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए है।
उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. आलोक निगम ने सभी शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव,सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय और अन्य अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश जारी कर कहा है कि आगामी शैक्षणिक सत्र एक जुलाई से प्रारंभ हो रहा है।
ALSO READ
- छत्तीसगढ़ में आम महोत्सव, उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम, 300 से ज्यादा किस्मो की शिरकत
- पुलिस वाहन की चाभी नहीं निकाल सकती और न थाने ले जाने के लिए जबरदस्ती – कोर्ट
- सीएम ने दिया- प्रदेश अध्यक्ष बदलने का प्रस्ताव, सिंहदेव और मोहन मरकाम के बीच बढ़ी दोस्ती
नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होंने से पहले तीस जून तक तक सभी अधीनस्थ भवनों जैसे महाविद्यालय भवन, विश्वविद्यालनय भवन और शिक्षण विभाग, छात्रावास भवन आदि का फायर सेफ्टी ऑडिट कराना सुनिश्चित कराए। फायर सेफ्टी ऑडिट के दौरान पर्याप्त सुरक्षा से संबंधित जो भी कमियों परिलक्षित होती है उनका त्वरित निराकरण किया जाए। आवश्यकतानुसार अग्निशमन उपकरण आदि जैम, एमपीएलयूनएन से नियमानुसार खरीदे जा सकते है। नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होंने से पूर्व फायर सेफ्टी आॅडट कराये जाने संबंधी प्रमाणपत्र आयुक्त उच्च शिक्षा को ई मेल पर भेजना सुनिश्चित करें।
इसलिए बढ़ी सरकार की चिंता
सतपुड़ा भवन में बंद पड़े उपकरण समय पर चालू नहीं होने, कर्मचारियों के प्रशिक्षित नहीं होने, फायर फाइटर के देरी से पहुंचने से लगी भीषण आग जो आठ से नौ घंटे में बुझाई गई इसने अन्य सरकारी महकमों की भी नींद उड़ा दी है।