MP News : थर्ड एसी कोच लगेगा शान-ए-भोपाल एक्स. में
Latest MP News : रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में रेल प्रशासन ने छह थर्ड एसी कोच के अलावा पहली बार थर्ड एसी इकोनामी कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में रेल प्रशासन ने छह थर्ड एसी कोच के अलावा पहली बार थर्ड एसी इकोनामी कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। यह कोच फरवरी माह के अंत में दोनों तरफ से चलने वाली शान-ए-भोपाल में बढ़ाया जाएगा।
ट्रेन 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में 25 फरवरी से रानी कमलापति स्टेशन से एक थर्ड एसी कोच स्थायी रूप से बढ़ाया जाएगा। इसी तरह ट्रेन 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में 26 फरवरी से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन एक थर्ड एसी कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।
22 कोच के साथ चलेगी
नए कोच के लग जाने से यह गाड़ी एक फर्स्ट एसी, दो सेकेंड एसी, छह थर्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनामी, 6 स्लीपर, तीन जनरल, एक लगेज वैन और एक जनरेटर कार के साथ एक एसएलआरडी सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी।