MP News: STF ने बनाए 3 हजार आरोपी मगर चालान 200 में भी पेश नहीं
Latest MP News: एसटीएफ ने एक मामले में 2 हजार 947 लोगों को आरोपी बनाया था, इनमें से दस साल बाद तक महज 180 आरोपियों के लिखाफ ही चार्जशीट पेश की जा सकी है।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएस) की एक मामले में कछुआ चाल से चल रही जांच में दस साल बाद भी सभी आरोपियों के खिलाफ चालान पेश नहीं हो सका। एसटीएफ ने एक मामले में 2 हजार 947 लोगों को आरोपी बनाया था, इनमें से दस साल बाद तक महज 180 आरोपियों के लिखाफ ही चार्जशीट पेश की जा सकी है।
दरअसल वर्ष 2013 में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) में टाइपिंग घोटाला हुआ था। एसटीएफ ने इस मामलें में अक्टूबर 2013 में प्रकरण दर्ज करते हुए। आरोपी बनाए थे। कुछ ही समय बाद इनमें 2947 आरोपी नामजद हो गए थे। जिसमें डीएसपी, एसआई और ट्रेजरी अफसर तक आरोपी बन गए थे। तब आरोपी तो बना लिए लेकिन बाद में इन अफसरों से पूछताछ तक करने में एसटीएफ कतराती रही।
इन अफसरों से सिर्फ कागजातों में ही पूछताछ की जाती रही। इस मामले में जिन्हें आरोपी बनाया गया, उनके परीक्षा परीणाम भी रद्द कर दिए गए थे। इसमें से अधिकांश आरोपी अग्रिम जमानत लिए हुए हैं। इसी तरह कुछ टाइपिंग केंद्र के संचालक और परीक्षा केंद्रों के संचालकों को केस रजिस्टर्ड होने के दौरान गिरफ्तार किया था, इसके बाद अब भी कुछ ऐसे ही आरोपियों को एसटीएफ ने अपनी कार्रवाई से बचा रखा है।