MP News : प्रदेश सरकार करेंगी रायसेन के बासमती और नरसिंहपुर की तुअर दाल की ब्रांडिंग
Latest MP News : रायसेन के बासमती चावल, नरसिंहपुर की तुअर दाल बालाघाट के चिन्नोर चावल की अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिंगरौली के कोदो-कुटकी की ब्रांडिंग करने राज्य सरकार एक जिला एक उत्पाद के लिए प्रशिक्षण और मूल्य संवर्धन योजना लागू करेगी।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत सौ बिस्तरों वाले नवनिर्मित अस्पताल के लिए 972 नवीन पदों को मंजूरी दी जाएगी। वहीं रायसेन के बासमती चावल, नरसिंहपुर की तुअर दाल बालाघाट के चिन्नोर चावल की अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिंगरौली के कोदो-कुटकी की ब्रांडिंग करने राज्य सरकार एक जिला एक उत्पाद के लिए प्रशिक्षण और मूल्य संवर्धन योजना लागू करेगी। इन प्रस्तावों पर आज कैबिनेट बैठक में चर्चा की गई।
कृषि विभाग दमोह के चने, भिंड-मुरैना की सरसों, सहित दस जिलों के छह उत्पादों की ब्रांडिंग करेगा। इनके उत्पादन से जुड़े किसानों को इन उत्पादों की मार्केटिंग, उत्पादकता बढ़ाने और ब्रांडिंग करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना दो वर्ष के लिए रहेगी इसके लिए 16 करोड रुपए का फंड रखा जाएगा। एक अम्ब्रेला स्कीम शुरु की जाएगी। किसान कम लागत से अधिक गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कैसे कर सकते है, अनाजों के प्रसंस्करण से इसकी बिक्री और किस तरह बढ़ाई जा सकती है यह भी बताया जाएगा।
लाइनमेनों को एक हजार जोखिम भत्ता
प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों में आउटसोर्सिग पर रखे गए साढे तीन हजार लाइनमेनों को एक हजार रुपए जोखिम भत्ता देने पर भी कैबिनेट में चर्चा की गई। अभी इन्हें श्रम विभाग द्वारा तय दरों से भत्ता दिया जा रहा है।