MP News : इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रति युवाओं का रुझान कम, 27 इंजीनियरिंग कॉलेज हुए बंद
Latest MP News : मध्यप्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रति युवाओं का रुझान कम हुआ है। इसके चलते वर्ष 2018 से 2022 के बीच प्रदेश के 27 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो गए और एक लाख 18 हजार 439 सीटें खाली रह गई है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रति युवाओं का रुझान कम हुआ है। इसके चलते वर्ष 2018 से 2022 के बीच प्रदेश के 27 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो गए और एक लाख 18 हजार 439 सीटें खाली रह गई है। भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के सवाल के लिखित जवाब में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने यह जानकारी दी है।
सिसोदिया ने पूछा था कि एक जनवरी 2018 के बाद प्रदेश के कितने इंजीनियरिंग कॉलेज , किन किन कारणों से बंद हो गए और प्रदेश में निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे है। जवाब में मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 27 इंजीनियरिंग कॉलेज 2018 के बाद बंद हो गए।
11 इंजीनियरिंग महाविद्यालय निजी विश्वविद्यालयों के रुप में स्थापित हुए है। मंत्री ने बताया कि संस्थाओं के अनुरोध पर देश एवं प्रदेश के स्तर पर छात्रों की अन्य रोजगार में रुचि और व्यावसायिक पाठयक्रमों के प्रति रुझान कम होंने के कारण इंजीनियरिंग महाविद्यालय बंद हुए। निजी इंजीनियरिंग कॉलेंजों में शैक्षणिक स्तर के उन्नयन हेतु राज्य स्तरीय रैंकिंग फ्रेमवर्क तैयार किया गया है।
ये कॉलेज हुए बंद
रावतपुरा सरकार इंस्टीटयूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जबलपुर, लक्ष्मीनारायण इंस्टीटयूट ऑफ़ टेक्नालॉजी ग्वालियर, सत्यम एजूकेशन एंड सोसल वेलफेयर सोसायटी ग्रुफ ऑफ़ इंस्टीटयूट भोपाल, विंश्य इंस्टीटयूट ऑफ़ टेक्नालॉजी एंड सांइस जबलपुर, संधवी इनोवेटिव एकेडमिक इंदौर, महात्मा गांधी इंस्टीटयूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट इंदौर, स्टार अकेडमी इंदौर, श्री कृष्णा इंस्टीटयूट ग्वालियर, ऑल सेंट कॉलेज भोपाल, कारपोरेट इंस्टीटयूट ऑफ़ रिसर्च टेक्नालॉजी भोपाल, ग्लोबस इंजीनियरिंग कॉलेज रायसेन, कृष्णा कॉलेज रीवा, महाराणा प्रताप कॉलेज ग्वालियर, मल्होत्रा टेक्नीकल इंस्टीटयूट भोपाल, एनआरआई कॉलेज ग्वालियर, प्रियतम इंस्टीटयूट इंदौर, हिंदुस्तान इंस्टीटयूट ग्वालियर, ग्वालियर इंजीनियरिंग कॉलेज, टेक्नो इंजीनियरिंग कॉलेज ग्वालियर, मालवा इंस्टीटयूट ग्वालियर, सागर इंस्टीटयूट भोपाल, सरदार पटेल इंस्टीटयूट खरगौन, विद्यासागर इंस्टीटयूट इंदौर, लक्ष्मीबाई साहूजी इंस्टीटयूट जबलपुर, साक्षी इंस्टीटयूट गुना, ट्रूबा कॉलेज भोपाल, विंध्य इंस्टीटयूट इंदौर।