Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana: CM शिवराज ने 32 बुजुर्गों का पहला जत्था हवाई जहाज से किया रवाना

Teerth Darshan Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 32 बुजुर्गों को आज हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर रवाना किया। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जा रही है।

Teerth Darshan Yojana: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 32 बुजुर्गों को आज हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर रवाना किया। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों का सम्मान कर खुद उन्हें प्लेन में बैठाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अगली बार पति-पत्नी को एक साथ तीर्थ कराएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्तमान में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में एक परिवार से एक सदस्य तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। अगली यात्रा से एक परिवार से एक से अधिक सदस्यों की तीर्थ यात्रा पर जाने की व्यवस्था की जाएगी, इससे बुजुर्ग अपने जीवनसाथी के साथ तीर्थ का पुण्य प्राप्त कर सकेंगे। यानी अब पति-पत्नी साथ में तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। रेल और विमान से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा लगातार जारी रहेगी।

राजधानी के राजा भोज विमानतल से पहली तीर्थ दर्शन विमान यात्रा रवाना करने के पहले सीएम चौहान ने सभी 32 तीर्थयात्रियों से मुलाकात की। इस दौरान किसी ने सिर पर हाथ फेरकर शिवराज को आशीष दिया तो किसी ने अभिवादन कर धन्यवाद दिया। इन्हें रवाना करने के पहले उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने का संकल्प लिया था। मनुष्य, भौतिक प्रगति के साथ-साथ आध्यात्मिक शांति चाहता है। भारत धर्म प्रधान देश है, भक्ति मार्ग में तीर्थ यात्रा को प्रभु दर्शन का प्रभावी मार्ग माना गया है।

अगले सप्ताह में तीन और विमान से होंगे रवाना

बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा का सिलसिला चलता रहेगा। आज पहली उड़ान रवाना हुई है। अगले सप्ताह तीन और उड़ानों से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा। इसके अलावा जून में 13 और जुलाई में 6 विमान बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले जाएंगे।

  • 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी रवाना होंगे।
  • 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर जाएंगे।
  • 26 मई को देवास के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी।

आप के तीर्थ दर्शन का लाभ हमें व प्रदेश को मिलेगा: शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राम की कृपा से आप तीर्थों के दर्शन करेंगे और हमें व प्रदेश को आपका आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग बिना कष्ट के कम समय में तीर्थ कर आध्यात्मिक शांति प्राप्त कर सकें इस उद्देश्य से विमान से तीर्थ यात्रा आरंभ की गई है।

एयरपोर्ट पर सीएम ने शॉल-श्रीफल से किया सम्मान

मुख्यमंत्री चौहान ने शॉल – श्रीफल भेंट कर और फूलों की माला पहनाकर बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का अभिवादन किया तथा प्रतीक स्वरूप तीर्थयात्री कृष्णा चौबे को बोर्डिंग पास की प्रतिकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री चौहान ने ढोल ढमाकों और केसरिया ध्वज के साथ तीर्थ यात्रियों को विमानतल में प्रवेश कराया। ये सभी 32 बुजुर्ग प्रयागराज की तीर्थ यात्रा पर इंडिगो की नियमित फ्लाइट से भेजे गए हैं।

प्रथम चरण की शुरुआत

यह ऐतिहासिक पहल करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला प्रदेश है। यात्रा का प्रथम चरण आज भोपाल से प्रयागराज की हवाई यात्रा के साथ शुरू हुआ। आगामी 19 जुलाई तक 25 जिलों के तीर्थ-यात्री 25 फ्लाइट्स से प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर धाम की तीर्थ-यात्रा करेंगे।

Also Read: जिनके पास नहीं हैं बैंक अकाउंट, वो कहां और कैसे बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट?

मध्यप्रदेश सरकार बुजुर्गों को देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर रेलमार्ग से यात्रा कराने में सर्वप्रथम पहल कर अग्रणी रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना की रेलमार्ग से शुरुआत वर्ष 2012 से हुई थी।

MP News: प्रदेश में 23 से शुरू होगी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों की भर्ती

Show More

Related Articles

Back to top button