Narmadapuram News: सहकारिता समिति के कर्मचारियों ने CM की सद्बुद्धि के लिए किया सुंदरकांड
Narmadapuram News: अब तक नहीं हुआ समस्याओं का हाल
Narmadapuram News: दयाराम पाल, उज्जवल प्रदेश, नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ जिला इकाई नर्मदापुरम के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विगत दिवस से कलेक्ट्रेट स्थित पीपल चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । लेकिन अब तक प्रशासन इनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। गुरुवार को कर्मचारियों ने मां नर्मदा के दर्शन कर उनसे प्रार्थना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ किया। मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही महापंचायत बुलाई जाएगी और उसमें समस्याओं के निराकरण पर चर्चा होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
नर्मदा पुरम में इन सहकारी समितियों में संविदा कर्मचारियों के रूप में लगभग 750 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। पैक्स कर्मचारी कई बार अपनी मांगों को लेकर विभागीय मंत्री और अफसर को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं निकला। यह कर्मचारी शासन की कई योजनाएं जैसे ऋण वितरण, ऋण वसूली, खाद का वितरण, उपार्जन, किसान ब्याज माफी, पीडीएस सहित अन्य कार्य करते हैं। पैक्स कर्मचारियों को सेवा नियम के अनुसार वेतन नहीं मिल रहा है। इनके पद के अनुसार वेतन देने की मांग की गई है। वर्मा ने कहा कि प्रभारी समिति प्रबंधक, लेखापाल , लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, आदि को सरकारी कर्मचारी के अनुसार वेतन मिलना चाहिए।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में समिति सहायकों से 60% पद पर हो रही भर्ती पदोन्नति शीघ्र बिना न नकुर कर संविदा कर्मचारियों से भरना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके आदेश तुरंत दिए जाएं और समय पर वेतन के लिए शासन फंड उपलब्ध कराएं। धरना प्रदर्शन स्थल पर अनेक कर्मचारी शामिल हुए और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता तब तक भी धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।