अब भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर से होकर चलेगी
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दोनों ओर से परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक ट्रेन 14813 जोधपुर-भोपाल एक्स कोटा नागदा, संत हिरदाराम नगर और भोपाल से होकर चलेगी।
उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कोटा रेल मंडल के अंतर्गत रूठियाई-कोट सेक्शन लाइन पर सालपुरा, केसोली एवं छावड़ा गुगोर स्टेशन पर दूसरी रेल लाइन पर पटरी जोड़ने के कार्य चलते भोपाल से जोधपुर के बीच चलने वाली भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दोनों ओर से परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक ट्रेन 14813 जोधपुर-भोपाल एक्स कोटा नागदा, संत हिरदाराम नगर और भोपाल से होकर चलेगी।
लंबी दूरी की ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, कोटा मंडल के सालपुरा, केसोली और छाबड़ा गुगोर स्टेशन पर नौ दिसम्बर से 12 दिसम्बर इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इसके चलते लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रूट पर यात्रा करने से पहले रेलवे पूछताछ सेवा 139 से गाड़ी की सही स्थिति का पता कर यात्रा शुरू करें।