Pandit Pradeep Mishra ने बताये ‘श्री शिवाय नमस्तुभ्यं’ मंत्र जाप के फायदे

Pandit Pradeep Mishra ji Sehore wale ने शिव महापुराण के अनुसार बतया की 'श्री शिवाय नमस्तुभ्यं' को शिवमहापुराण का मूल मंत्र माना जाता है।

Sehore wale Pandit Pradeep Mishra ji का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को लकवा मार जाए तो एक सरसों की आधा लीटर की बोतल, 5 काली मिर्च, 5 लौंग, 5 कमगट्टा, 5 बेलपत्र, 5 समीपत्र लें और शिवलिंग पर अर्पित कर दें।

Also Read: Pandit Pradeep Mishra ने बताया शिव पुराण के उपाय

इसके बाद श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का 108 बार जाप करें और फिर चढ़ाई गई सामग्री को एक बोतल में भरकर रख लें। इसके बाद लकवा लगे व्यक्ति की रोजाना एक घंटे या फिर आधे घंटे उस तेल से मालिश करें। ऐसा करने से 5 दिन में उस व्यक्ति का लकवा ठीक हो सकता है।

Pandit Pradeep Mishra ji ने बतया क्यों शिवलिंग पर करें एक लौटा जल अर्पित

पंडीत प्रदीप मिश्रा कहते है कि अगर रोजाना केवल एक लोटा जल शिवलिंग पर अर्पित किया जाए। तो इससे व्यक्ति को पितृदोष, वास्तुदोष एवं कालसर्पयोग से मुक्ति मिल सकती है।

Sehore wale Pandit ji ने कहा सोमवार को शिवलिंग पर करें शीतल जल अर्पित

पंडीत प्रदीप मिश्रा कहते है कि अगर किसी व्यक्ति का जीवन कष्ट और रोगों से भरा हो या फिर कोई मनोकामना पूर्ण करनी हो तो वैशाख में आने वाले सोमवार के दिन मटके का शीतल जल शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से कष्ट, रोग दूर होते है और सभी मनोकमाना पूर्ण हो जाती है।

Pandit Pradeep Mishra के अनुसार शिवजी को लगाएं सत्तू, गेहूं और जौ का भोग

पंडीत प्रदीप मिश्रा का कहना है कि बैसाख महिने में अगर सत्तू, गेहूं और जौ को सेक कर सत्तू तैयार करें और इसे परशुराम जयंती, अमावस्या या फिर पूर्णिमा के दिन शिवजी को अर्पित करने और फिर उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करने से जीवन में कभी कोई रोग नहीं होता।

Also Read: Pandit Pradeep Mishra: सीहोर वाले पंडित जी ने बतया पूजा करते समय ना करें ये 3 गलतियां

परीक्षा में पास होने के लिए Pradeep Mishra Ke Upay

सीहोर वाले पंडीत प्रदीप मिश्रा जी कहते है कि अगर किसी बच्चे या फिर जवान लड़के को किसी परीक्षा में पास होना हो तो ऐसे व्यक्ति को परीक्षा से पहले आने वाले सोमवार को एक बेलपत्र पर शहद लगाकर शिवलिंग पर चिपकाना चाहिए। ऐसा करने से बच्चा वह परीक्षा आसानी से पास कर सकता है।

अच्छी नौकरी, व्यापार या शादी के दिन मंगलवार को करें Pradeep Mishra Ke Upay

पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार व्यापार बढ़ाने के तरीके हैं कि अगर किसी व्यक्ति को अच्छी नौकरी, व्यापार में सफलता या फिर जल्दी शादी करनी हो तो ऐसे व्यक्ति को मंगलवार के दिन धतूरा के फल को तोड़कर उसमें मौजूद फल को शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद एक लोटा जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से मंगल से जुड़े सभी दोष दूर होते है और व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

धन प्राप्ति के लिए प्रदीप मिश्रा के उपाय

आपके मन में ये सवाल है की प्रदीप मिश्रा लक्ष्मी के उपाय बताएं लक्ष्मी कैसे आती है? पंडित प्रदीप मिश्रा जी कहते है कि अगर किसी व्यक्ति को जीवन में पैसों की तंगी को समाप्त करना हो तो ऐसे व्यक्ति को हर महीने आने वाले प्रदोष काल में संध्या के समय एक तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें 5 बेलपत्र, 1 शमीपत्र, 7 चावल के दाने ले जाकर शिवलिंग पर अर्पित करने चाहिए।

Also Read: Pandit Pradeep Mishra – सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी के चमत्कारी उपाए एवं टोटके

इस दौरान घर से नंगे पैर ही मंदिर जाएं और एक घी का दीपक घर की दहलीज पर जला कर जाएं। इसके बाद झोली पसार कर शिवजी को प्रणाम करें और फिर शिवजी की दहलीज पर बैठकर पुरूष ऊँ नमः शिवाय और महिला नमः शिवाय ऊँ का जाप करें। ऐसा करने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं आती।

कर्ज मुक्ति प्रदीप मिश्रा के उपाय?

प्रदीप मिश्रा जी कहते है कि अगर किसी व्यक्ति पर बहुत अधिक कर्जा हो तो ऐसे व्यक्ति को तीन सोमवार तक एक तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें गला हुआ चावल, थोड़ी हल्दी डालकर बरगद के पेड़ की जड़ों में बटकेश्वर महादेव का स्मरण करते हुए अर्पित करना चाहिए।

इसके बाद चौथे सोमवार को उस बरगद के पेड़ की जड़ को घर में लाकर एक धागे में बांधकर अपने गले में पहन लेना चाहिए। ऐसा करने से वह जड़ 2 से 3 महीने में अपने आप फैलने लगेगी और आपको कर्जे से मुक्ति दिला देगी।

Related Articles

Back to top button