12 दिसम्बर से पूरा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग के अधिकारी कर्माचारियों का चरण बद्ध आन्दोलन

भोपाल
स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर आज जय प्रकाश चिकित्सालय परिसर में एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ जिसमें महासंघ के समस्त पदाधिकारियों ने एक साथ मिलकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए आगामी 12 दिसम्बर से चरण बद्ध आंदोलन पर जाने की घोषणा की।

महासंघ की 41 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सरकार को पहले ही दिया जा चुका है किन्तु शाशन की ओर से कोई प्रतिक्रिया ना देने से सभी लोग नाराज है और एक साथ सभी Cader के साथी आंदोलन पर जाने से अस्पताल की सारी व्यवस्था ठप्प हो जाएगी।
12 दिसम्बर को काले गुब्बारे मंत्रालय के सामने छोड़ कर आन्दोलन का आगाज किया जाएगा।

इसके बाद 13 एवं 14 दिसम्बर को काली पट्टी बांध कर विरोध किया जायेगा 15 दिसम्बर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा इसके बाद भी शासन मांगे पूरी नहीं कर्ता है तो 20 दिसम्बर को विधानसभा में मुख्यमंत्री जी का घेराव किया जायेगा। तत्पश्चात यदि मांगे पूरी न हुई तो पूरा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, एवं आयुष विभाग के 100% कर्मचारी अधिकारी दिनांक 21/12/2022 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे। उक्त जानकारी आयुष कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संदीप जैन द्वारा प्रदान की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button