Sawan In Mahakal Temple: उज्जैन के महाकाल जा रहे हैं तो जानें महत्वपूर्ण बात, देखें लाइव दर्शन

Sawan In Mahakal Temple: आज से सावन का महीना शुरू हो गया है। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन और आशीर्वाद पाने पहुंच रहे हैं।

Sawan In Mahakal Temple: उज्जवल प्रदेश, उज्जैन. आज से सावन का महीना शुरू हो गया है। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन और आशीर्वाद पाने पहुंच रहे हैं। आप भी सावन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे हैं तो इसके पहले ये महत्वपूर्ण बातों को जान लीजिए।

सावन व अधिक मास में शहर में रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से महाकाल मंदिर के आसपास चार मार्गों का प्रयोग ना करने की अपील जारी की है। पुलिस ने कुछ मार्गों को डायवर्ट भी किया है। वहीं 13 हजार से ज्यादा वाहनों के पार्किंग के लिए व्यवस्था की है। हालांकि अधिकांश पार्किंग इतनी दूर है कि वहां से श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर तक आने-जाने के लिए समय व रुपये खर्च करना पड़ेगे।

महाकाल मंदिर प्रवेश मार्ग

सावन मास में महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश व्यवस्था इंटरपिटीशन चौराहे से महाकाल लोक गेट से होते हुए नंदी द्वार, मानसरोवर गेट होते हुए रहेगी। इसके अतिरिक्त 250 रुपये शुल्क चुकाकर शीघ्र दर्शन व्यवस्था हरसिद्धी मंदिरर चौराहे से होते हुए बड़ा गणेश मंदिर के समीप से गेट क्रमांक 4 से रहेगी।

वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

  • मन्नत गार्डन पार्किंग में 450 वाहनों की क्षमता है।
  • वाकणकर ब्रिज के नीचे 400 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था।
  • कर्कराज पार्किंग में एक हजार चार पहिया वाहनों की क्षमता।
  • भील समाज पार्किंग में 700 चार पहिया वाहनों की क्षमता।
  • कलोता समाज धर्मशाला में दो हजार दो पहिया वाहनों की क्षमता।
  • नृसिंहघाट पार्किंग में 250 चार पहिया वाहन रखे जा सकेंगे।

यहां भी रख सकेंगे वाहन

  • उपरोक्त पार्किंग भर जाने के बाद उजड़खेडा चौराहा से मुरलीपुरा, शंकराचार्य चौराहा से वाहनों को कार्तिक मेला मैदान पार्किंग में भेजे जाएंगे।
  • बड़नगर, रतलाम, नागदा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने चार पहिया वाहन कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्क कर सकेंगे। इसके अलावा छोटी रपट से गणगौर दरवाजा होते हुए रामानुज कोट से हरसिद्धि की पाल पार्किंग में वाहन रख सकेंगे।
  • आगर रोड से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन मकोडिया आम चौराहा, खाक चौक, जाट धर्मशाला, पिपलीनाका, जूना सोमवारिया से होते हुये कार्तिक मेला मैदान में जाकर रख सकेंगे।
  • मक्सी रोड की ओर से आने वाले दर्शनार्थी पाड्याखेड़ी चौराहा, पाईप फक्ट्री चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे से होते हुए हरिफाटक चौराहे के पास पार्किंग में अपने वाहन रखेंगे।

इनको किया डायवर्ट

  • बडनगर, रतलाम, नागदा मंदसौर एवं नीमच जाने वाले वाहन शांति पैलेस चौराहे से डायवर्ट रहेंगे।
  • देवास गेट बस स्टैंड से भारी वाहन एवं बसे हरिफाटक टी एवं हरिफाटक चौराहे तरफ नहीं जा सकेंगे। – चार पहिया वाहन हरिफाटक टी से बेगमबाग, कोट मोहल्ला एवं गोपाल मंदिर तरफ नहीं जा सकेंगे।
  • चार पहिया वाहन दौलतगंज चौराहे से कोट मोहल्ला, तेलीवाडा चौराहे से दानीगेट तरफ, कार्तिक चौक से हरसिद्धी पाल तरफ नहीं जा सकेंगे।

वीआइपी के लिए यह रहेगी व्यवस्था

वीआइपी एवं प्रोटोकॉल के वाहन तीन बत्ती चौराहा से चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट, गदा पुलिया, हरिफाटक से बेगमबाग होते हुए भारत माता मंदिर पार्किंग में जा सकेंगे।

यह रहेगा इमरजेंसी प्लान

  • महाकाल मंदिर क्षेत्र की सभी पार्किंग भरने के बाद इंदौर, देवास की ओर से आने वाले वाहनों की इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में रखा जाएगा। इसके अलावा प्रशांतिधाम चौराहा के पास मैदान में भी वाहनों को रखा जाएगा। इन मार्गों का प्रयोग करने से बचें
  • हरिफाटक चौराहे से गोपाल मंदिर तरफ तथा रेलवे स्टेशन की ओर।
  • दौलतगंज चौराहे से महाकाल घाटी की ओर।
  • बड़नगर रोड पर शंकराचार्य चौराहा से छोटी रपट, दानीगेट, ढाबा रोड, गोपाल मंदिर व कार्तिक चौक की ओर।
  • महाकाल घाटी चौराहे से चौबीस खंबा माता मंदिर, मराठा धर्मशाला से हरसिद्धी पाल तरफ तथा गुदरी चौराहा से पानदरीबा और कहारवाड़ी की ओर।

Related Articles

Back to top button