Tikamgarh News: जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में करें नियमोचित कार्यवाही- अध्यक्ष

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित

विष्णु श्रीवास्तव, उज्जवल प्रदेश, टीकमगढ़.
Tikamgarh News: जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उमिता सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आरके पस्तोर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भक्ति तिवारी, सदस्य जिला पंचायत, विधायक प्रतिनिधि खरगापुर, जनपद अध्यक्ष जतारा, कार्यालय प्रमुख, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विगत बैठक के पालन प्रतिवेदनों की समीक्षा करते हुये उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा करते हुये कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शी रूप से तत्परता के साथ नियमोचित पद्धति से कार्यवाही की जाये। जिला अस्पताल में व्याप्त विसंगतियों को सुधार करने के लिये उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये।

बैठक में नवीन जिला पंचायत भवन निर्माण 15 वां वित्त आयोग अंतर्गत कार्य योजना पर चर्चा, मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन योजना ग्रामीण अंतर्गत क्रियान्वित होने वाले कार्यों की समीक्षा, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत स्कूलों/आंगनबाडी केन्द्रों में वितरित होने वाले पोषण आहार की समीक्षा, शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित शासकीय योजनाओं एवं स्कूलों में छात्र, छात्राओं को प्राप्त होने वाली शासकीय योजनाओं, व्यवस्थाओं की विभिन्न योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये कि बैठक में पारित प्रस्तावों पर समय-सीमा में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। त्रिस्तरीय पंचायतों की सीमा में आयोजित शासकीय कार्यक्रमों में उस क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारियों को आमंत्रित करें।

बिषय से भटके उपाध्यक्ष तो अध्यक्षा ने छोड़ी बैठक

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक के दौरान उस समय ऊहापोह की स्थिति निर्मित हो गई जब जिला पंचायत उपाध्यक्ष भक्ति तिवारी ने बैठक के बिषय से हटकर खरगापुर विधानसभा में व्याप्त समस्याओं को लेकर चर्चा करने का प्रयास किया। बैठक के एजेंडे से हटने पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती उमिता सिंह ने उपाध्यक्ष को टोककर निर्धारित बिषय पर चर्चा करने के लिए कहा लेकिन उपाध्यक्ष श्री तिवारी अपने हठ पर अड़े रहे तो अध्यक्षा बैठक छोडक़र बाहर निकल आईं।

बैठक में उक्त स्थिति को देखकर अन्य सदस्य एवं अधिकारियों ने बाहर आकर श्रीमती सिंह से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया। काफी मान-मनौव्वल के बाद श्रीमती सिंह बैठक में वापिस पहुंची। दरअसल जिला पंचायत उपाध्यक्ष भक्ति तिवारी इन दिनों खरगापुर विधायक के साथ नजर नहीं आ रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में श्रीमती सिंह को वोट देने के बाद वह सार्वजनिक मंच पर खेद प्रकट कर चुके हैं। उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद से ही टकराव की स्थिति बनी हुई है।

MP Assembly Election 2023: विधानसभा क्षेत्र पृथ्वीपुर की जनता ने दिया विजय होने का आशीर्वाद

Show More

Related Articles

Back to top button