परंपरा के नाम पर पाड़ों की टक्कर करा पशुओं के साथ क्रूरता करने के आरोप में नौ लोगों पर प्रकरण दर्ज

बुरहानपुर
परंपरा के नाम पर पाड़ों की टक्कर करा पशुओं के साथ क्रूरता करने के आरोप में शाहपुर थाना पुलिस ने मेला समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी सहित नौ लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है, हालांकि रविवार शाम तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।

करीब 200 पाड़ों को किया गया था शामिल
शनिवार दोपहर एक बजे से शाहपुर स्थित अमरावती नदी के तट पर पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में मप्र और महाराष्ट्र के करीब दो सौ पाड़ों को शामिल कराया गया था। उनकी टक्कर को देखने के लिए भी करीब एक लाख लोग शाहपुर पहुंचे थे।

कई सालों से हो रहा आयोजन
बीते कई दशक से यह आयोजन होता आ रहा है। इस बार कुछ समाज सेवियों ने इस आयोजन का विरोध करते हुए इसे पशुओं के साथ क्रूरता बता कार्रवाई की मांग की थी। कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर पुलिस ने देर रात आयोजकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ प्रकरण
थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मेला समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी 38 वर्ष निवासी शाहपुर के साथ ही कन्हैया नवलखे, दिनकर चौहान, सुधीर महाजन, दीपक येवले, उमाकांत पाटिल, गोकुल महाजन, सुनील वानखेड़े और वासुदेव महाजन सभी निवासी शाहपुर के खिलाफ बीएनएस व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button