Gandhi Chaupal: कमलनाथ ने गांधी चौपाल में गाये भजन, रघुपति राघव राजा राम के नाद से गूंजा शिकारपुर

देश में विविधताओं को पीछे धकेल कर संकीर्णता को महत्त्व देने की राजनीति को बढ़ाया जा रहा है । ये बात कमलनाथ ने शिकारपुर गांव में कही।

Gandhi Chaupal Kamal nath News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, छिंदवाड़ा. शिकारपुर गांव में गांधी चौपाल के कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा कि भारत एक मात्र देश है जहां पर हजारों तरह की विविधताएं हैं इसलिए भारत के अलावा और कहीं भी देश जोड़ो यात्रा नहीं निकाली जा सकती। आज देश में 40 साल बाद फिर से भाषा के झगड़े पैदा किए जा रहे हैं, फिर से खालिस्तान के नारे लगाए जाने लगे हैं।इसलिए आज भारत को जोड़ने की आवश्यकता है।राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा हमारी विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ने सबको साथ लेकर चलने की यात्रा है। राहुल गांधी देश की इन विशेषताओं के प्रतीक बन गए हैं। वे भारत की जनता की आकांक्षा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जो एक होकर रहना चाहती है। वह जानती है एकता में ही शक्ति है।

Gandhi Chaupal Kamal nath News

कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने प्रदेश की पहचान बनाने वाली सरकार बनाई थी निवेश का वातावरण बनाया किंतु उस सरकार को अनैतिक प्रलोभनों से गिरा दिया.गया। वोट की सरकार नोट से गिराई गई ।जनमत को धनबल से परास्त किया गया। हमारी सरकार ने जनकल्याण के सैकड़ों कार्य किए और विकास का रोड मैप तैयार किया। गांधी चौपाल भारत की संस्कृति को जोड़ने की चौपाल है।आजादी के इतिहास को बचाने की चौपाल है।संविधान की रक्षा करने की चौपाल है।उन्होने कहा कि संविधान की रक्षा करने से ही देश बचेगा।

Gandhi Chaupal Kamal nath News

इस अवसर पर गांधी चौपाल के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस क्षेत्र में संत लोग डेरा करते हैं वह क्षेत्र तीर्थ बन जाता है ।कमलनाथ जी सेवा, सौहार्द, दया और करुणा से भरे हुए ऐसे संत हैं जिनके डेरा करने से छिंदवाड़ा एक धाम बन गया है ।पूरे प्रदेश में और देश में छिंदवाड़ा के विकास की नजीर दी जाती है कमलनाथ जी को विकास की गंगा का भागीरथ कहा जाता है। कार्यक्रम में सांसद नकुल नाथ,पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना,काग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे,महापौर विक्रम अहाके,पूर्व अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी,सह प्रभारी प्रशांत मिश्रा,जितेन्द्र मिश्रा शेखर चौधरी,नरेश सराफ,सुश्री नेहा सिंह ,शुभम गुप्ता,रवींद्र भदौरिया सहित हजारों ग्राम वासियों ने भाग लिया ।कार्यक्रम में का संचालन आनंद वक्षी ने किया।

प्रदेश प्रभारी भी रहे मौजूद

गांधी चौपाल के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र गुप्ता भी आज छिंदवाड़ा पहुंचे थे, उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा देवभूमि है। उन्होंने बिरसा मुंडा व गांधी जी को नमन करते हुये कहा कि प्रदेश में छिन्दवाड़ा जैसा दूसरा कोई जिला नहीं है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ जैसे नेताद्वय किसी और जिले में नहीं है।आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन गांधी चौपाल के जिला प्रभारी आनंद बक्षी ने किया।

यह भी रहे मौजूद

आयोजित गांधी चौपाल व भारत जोड़ो यात्रा में मप्र शासन के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, गंगाप्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, महापौर विक्रम अहके, विधायक निलेश उइके, विजय चौरे, छिन्दवाड़ा प्रभारी नरेश सराफ, पंकज शुक्ला, नन्दू सूर्यवंशी, श्रीमती नेहा सिंह, पूर्व विधायक चौधरी गम्भीर सिंह, अमित सक्सेना, सुरेश कपाले, सोनू मागो, जय सक्सेना, पप्पू यादव, गुंजन शुक्ला सहित बड़ी संख्या में आमजन, कांग्रेस के समस्त विभाग, प्रकोष्ठ व अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में रघुवीर मोहने ने आभार व्यक्त किया।

महात्मा गांधी के साथ हम बिरसा मुंडा को करते हैं नमन

इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हम गांधी चौपाल के माध्यम में हम महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं वहीं आज बिरसा मुंडा जयंती है हम बिरसा मुंडा को भी नमन करते हैं उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने काफी कम उम्र में जो क्रांति का बिगुल बजाया था वह प्रेरणास्पद है।

Related Articles

Back to top button